शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शशि थरूर ने दी बधाई, 'किंग खान' ने दिया मजेदार जवाब
Advertisement
trendingNow12866910

शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शशि थरूर ने दी बधाई, 'किंग खान' ने दिया मजेदार जवाब

Shah Rukh Khan Reply To Shashi Tharoor: शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड देने की घोषण की गई. इस पर शशि थरूर ने उनको बधाई दी तो एक्टर ने उनको धन्यवाद किया है.

 

शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शशि थरूर ने दी बधाई, 'किंग खान' ने दिया मजेदार जवाब

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बाद देश की कई बड़ी हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं. इस कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उन्हें पुरस्कार जीतने पर शुभकामनाएं दी. इस पर सुपरस्टार शाहरुख ने मजेदार तरीके से धन्यवाद दिया. शाहरुख खान को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म में शाहरुख ने पिता-बेटे का डबल रोल निभाया था. उनके शानदार अभिनय को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब सराहना मिली.

शशि थरूर ने शाहरुख खान को दी बधाई

इस सम्मान को लेकर शशि थरूर ने शाहरुख को बधाई दी और अपने एक्स अकाउंट के पोस्ट में लिखा, "एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार! बधाई हो शाहरुख खान!" बता दें कि थरूर अपनी लाजवाब अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पोस्ट में सीधी और सरल भाषा का इस्तेमाल करने पर शाहरुख खान ने अपने मजेदार अंदाज से जवाब दिया.

किंग खान ने अंग्रेजी पर की खिंचाई

शाहरुख खान ने लिखा, ''शुक्रिया सरल अंदाज में तारीफ के लिए, वरना आपकी बड़ी-बड़ी अंग्रेजी बातें मैं समझ नहीं पाता.'' 'जवान' फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन एटली ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ स्टार नयनतारा और अभिनेता विजय सेतुपति ने अहम भूमिकाएं निभाईं. फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और सामाजिक न्याय जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है. शाहरुख इस फिल्म में एक ऐसे जेलर की भूमिका निभा रहे हैं, जो महिला कैदियों की एक टीम के साथ मिलकर समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और शाहरुख की इस भूमिका को उनके करियर की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक माना गया.

fallback

जवान के लिए शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड 

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने एक खास वीडियो संदेश के जरिए फैंस और फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद किया. वीडियो में उन्होंने कहा, ''इस सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी, गर्वित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. मैं जूरी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, और उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार के योग्य समझा.'' उन्होंने खास तौर पर 'जवान' के निर्देशक एटली और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा, ''ये अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी की याद भी दिलाता है. यह बताता है कि मेरा काम मायने रखता है और मुझे रुकना नहीं है, बल्कि आगे बढ़ते रहना है. मैं इस सम्मान को एक मंजिल नहीं, बल्कि प्रेरणा के रूप में लेता हूं.'' वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान और अभिनेता अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;