Shah Rukh Khan: शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक एक्शन सीन करते वक्त चोट लग गई. ऐसा कई रिपोर्ट्स में बताया गया है, लेकिन ऐसी सभी अफवाह झूठी है.
Trending Photos
Shah Rukh Khan Suffers Injury On King Set: बीते शाम कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शाहरुख खान को सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' के सेट पर चोट लग गई है. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि चोट गंभीर नहीं है, लेकिन इसकी वजह से 'किंग' के शेड्यूल में देरी हुई है और अब सितंबर में शूटिंग फिर से शुरू होने की उम्मीद है. ऐसी भी खबरें थीं कि किंग खान अमेरिका जा रहे हैं और फिर बाद में यूके शिफ्ट हो रहे हैं, जहां वे अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी सभी अफवाह झूठी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि चोट लगने के बाद शाहरुख अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका गए हैं. डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद उन्हें करीब एक महीने तक आराम करने की सलाह दी है. पहले भी उन्हें कई बार स्टंट करते हुए ऐसी मांसपेशियों की चोटें लगी हैं. जब वे ठीक हो जाएंगे, तब फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. हालांकि, इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई.
शूटिंग के दौरान हुए घायल
साथ ही बताया जा रहा है कि शाहरुख की फिल्म 'किंग' की शूटिंग जुलाई से अगस्त के बीच मुंबई के फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको और YRF स्टूडियो में होनी थी. लेकिन अब उनकी हेल्थ और चोट को देखते हुए इन सभी शेड्यूल्स को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. नई तारीखें तय होने तक फिल्म की तैयारी रोक दी गई है. फिल्म से जुड़े के मुताबिक, फिल्म 'किंग' की शूटिंग सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि यूरोप के कई हिस्सों में भी होगी.
दोबारा से होगी फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग
उन्होंने बताया कि अभी पूरी टीम नई शूटिंग डेट्स के ऐलान का इंतजार कर रही है. माना जा रहा है कि शूटिंग अब सितंबर या अक्टूबर से दोबारा शुरू की जाएगी, जब शाहरुख पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. फिल्म 'किंग' की रिलीज डेट अगले साल 2026 में तय की गई है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर और सुहाना खान भी नजर आएंगे.