Gauri Khan: इस समय शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ के रिनोवेशन का काम चल रहा है, जिसका नया डिजाइन खुद गौरी खान ने तैयार किया है. फिलहाल वे अपने परिवार के साथ बांद्रा के पाली हिल में एक लग्जपी अपार्टमेंट में रह रहे हैं, जिसके महीने का किराया 24 लाख बताया जा रहा है.
Trending Photos
Gauri Khan On Mannat Renovation: हिंदी सिनेमा के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान अपने तीनों बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ इन दिनों बांद्रा के पॉश इलाके पाली हिल में एक आलीशान डुप्लेक्स फ्लैट में रह रहे हैं. इसके पीछे की वजह है उनके घर ‘मन्नत’ का रिनोवेशन, जो फिलहाल चल रहा है. गौरी खान, जो एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं, ने खुद मन्नत का डिजाइन रेडी किया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि नया मन्नत यानी ‘मन्नत 2.0’ कैसा होगा?
साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उसका काम किस स्टेज पर है. मुंबई में अपने फ्लैगशिप इंटीरियर डिजाइन स्टोर की सक्सेस के बाद, गौरी अब दिल्ली में भी अपने डिजाइन ब्रांड की शुरुआत कर चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली में एक ‘गौरी खान डिजाइन्स’ एक्सपीरियंस सेंटर खोला है, जो सिर्फ अपॉइंटमेंट पर काम करता है. दिल्ली में नए सेंटर की शुरुआत के दौरान ही उन्होंने मन्नत के रिनोवेशन और नए लुक के बारे में भी बात की और बताया कि इसमें अभी समय लगेगा लेकिन साल भर में पूरा हो जाएगा.
फैमिली संग कियाए पर रह रहे शाहरुख
फिलहाल शाहरुख और गौरी अपने तीनों बच्चों के साथ पूजा कासा नाम की बिल्डिंग में रह रहे हैं, जो फिल्म प्रोड्यूसर वाशु भगनानी की प्रॉपर्टी है. इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट की महीने की किराया करीब 24 लाख रुपये बताया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख अपने पुराने मन्नत में दो नए फ्लोर भी जुड़वा रहे हैं, जिससे उसका लुक और भी शानदार हो जाएगा. मन्नत सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित एक मशहूर पहचान है. ये समंदर किनारे बना एक शानदार बंगला है.
पहले ये था ‘मन्नत’ का असली नाम
पहले इस बंगले को 'विला वियना' के नाम से जाना जाता था. इसकी शुरुआत 1914 में हुई थी. शाहरुख खान ने इस प्रॉपर्टी को 2001 में खरीदा और इसका नाम मन्नत रख दिया. मन्नत शब्द का मतलब होता है दिल से मांगी गई दुआ, जो शाहरुख की सफलता की कहानी बयां करता है. करीब 27,000 स्क्वायर फीट में फैला ये बंगला एक शानदार नियो-क्लासिकल डिजाइन और 6 मंजिला ऐनेक्स के साथ खड़ा है. इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जाती है.
‘मन्नत’ से दिखता है खूबसूरत नजारा
मन्नत को भारत के सबसे आलीशान सेलिब्रिटी घरों में गिना जाता है. इसमें समंदर का व्यू भी शानदार मिलता है और ये अपने आप में एक टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है. गौरी खान ने इस घर के इंटीरियर्स को आर्किटेक्ट कैफ फकीह के साथ मिलकर डिजाइन किया है. मन्नत में आलीशान लिविंग रूम, एक बड़ी लाइब्रेरी, मॉडर्न जिम, स्विमिंग पूल, बॉलीवुड की यादों से भरा प्राइवेट थिएटर, लिफ्ट्स और शानदार बेडरूम शामिल हैं. मन्नत सिर्फ एक घर नहीं, शाहरुख और उनके फैंस के लिए एक सपना है.