Neha Kakkar की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने बड़ा फैसला लिया है.सोनू ने ऐलान किया कि अब से उनका ना तो नेहा और ना ही भाई टोनी से कोई रिश्ता है. सोनू का ये शॉकिंग फैसला लोगों के होश उड़ा रहा है.
Trending Photos
Sonu Kakkar Shocking Post: बॉलीवुड से जुड़ी शॉकिंग खबर है. नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने बड़ा फैसला लिया है. सोनू ने बताया कि उनका अब ना तो भाई और ना ही बहन से कोई लेना देना हैं. इन दोनों से रिश्ता खत्म कर लिया है. सोनू के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. किसी को भी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर भाई-बहन के बीच ऐसी क्या नौबत आ गई कि बात यहां तक पहुंच गई.
सोनू कक्कड़ ने ट्वीट किया- 'आप सभी को ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं. मैंने ये फैसला बहुत तकलीफ के बाद लिया है. मैं आज वाकई बहुत निराश हूं.' सोनू कक्कड़ के इस हैरान करने वाले पोस्ट के बाद फिलहाल, खबर लिखने तक ना तो नेहा का कोई बयान आया और ना ही टोनी ने कुछ आया.
4 हफ्ते पहले शेयर की थी फोटो
इन तीनों सितारों के पोस्ट पर नजर डालें तो टोनी और नेहा ने करीबन 4 हफ्ते पहले एक फोटो शेयर की थी. जिसमें ये तीनों भाई-बहन एक साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी होली.'
क्या करती हैं सोनू कक्कड़?
सोनू कक्कड़ महज 5 साल की उम्र से माता के जागरण में गाना गाना शुरू कर दिया था. मुंबई में उन्हें बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर संदीप चौटा ने ने एक प्रतियोगिता में उन्हें गाना गाते हुए सुना और उसके बाद बाबू जी जरा धीरे चलो गाने का मौका दिया. इसके अलावा कई गाने गाए.
हो रहीं ट्रोल
सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट को फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया. जिसके बाद लोग उन्हें उनके इस पोस्ट के बाद ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'ये अब नया ट्रेंड बन गया है.' मलिक फैमिली के बाद लाइमलाइट में रहने के लिए. दूसरे ने लिखा- 'घर की बातें घर में ही रखो ना. ढिंढोरा पीटना जरूरी है क्या.'तीसने लिखा- 'डिवोर्स के बाद ट्रेंड होने में एक चीज ही बाकी रह गई थी और वो है अपने परिवार से तलाक लेना.'