करिश्मा के एक्स हसबैंड का निधन, आंखों में आंसू लिए बहन से मिलने पहुंचे करीना-सैफ, मलाइका-अमृता ने भी जाना बेस्टफ्रेंड का हाल
Advertisement
trendingNow12798596

करिश्मा के एक्स हसबैंड का निधन, आंखों में आंसू लिए बहन से मिलने पहुंचे करीना-सैफ, मलाइका-अमृता ने भी जाना बेस्टफ्रेंड का हाल

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. करिश्मा और संजय सालों पहले एक दूसरे से अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों के दो बच्चे हैं. उनके निधन की खबर सुनने के बाद करीना-सैफ से लेकर मलाइका-अमृता करिश्मा से मिलने उनके घर पहुंचे.

करिश्मा कपूर से मिलने पहुंचे करीना-सैफ, मलाइका-अमृता
करिश्मा कपूर से मिलने पहुंचे करीना-सैफ, मलाइका-अमृता

Celebs Meet Karishma Kapoor After Ex Husband Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का गुरुवार रात निधन हो गया. वो इंग्लैंड में पोलो खेल रहे थे, तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी जान चली गई. संजय सिर्फ 53 साल के थे. इस खबर के आने के बाद करिश्मा कपूर पूरी तरह टूट गई हैं और इस दुख की घड़ी में उनका परिवार और करीबी दोस्त उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. 

जैसे ही संजय कपूर के निधन की खबर आई, करिश्मा की बहन करीना कपूर और जीजा सैफ अली खान देर रात उनके घर पहुंचे. दोनों को करिश्मा के घर के बाहर गाड़ी से उतरते हुए देखा गया. उनके चेहरे पर मायूसी और दुख साफ झलक रहा था. करीना की आंखें नम थी. करीना ने अपनी बहन का हौसला बढ़ाया. ऐसे मुश्किल वक्त अपनों का साथ ही सबसे बड़ा हौसला होता है, जो कपूर खानदान में हमेशा से रहा है. करीना और सैफ ने करिश्मा को संभाला. 

करिश्मा से मिलने पहुंचे सेलेब्स 

करीना और सैफ के अलावा करिश्मा की बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी देर रात उनसे मिलने पहुंचीं. अमृता के पति शकील लडक भी उनके साथ थे. मलाइका को हल्के बेज कलर के आउटफिट में देखा गया. एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वे ग्लास के दरवाजे के पीछे खड़ी होकर अपने परिवार से बात कर रही हैं. ये पल बेहद इमोशनल था. जहां हर कोई करिश्मा को इमोशनली सहारा दे रहा था और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा था. 

‘इस मुश्किल घड़ी में...’, मौत से चंद घंटे पहले संजय कपूर ने किया था आखिरी पोस्ट, जाहिर किया था ये दुख

दोस्त ने की निधन की पुष्टि

दूसरे वीडियो में मलाइका को अमृता के बेटे के साथ कार में बैठे देखा गया. वो कैमरों से बचने की कोशिश कर रही थीं और अपना चेहरा छुपा रही थीं. वहीं करीना कपूर को भी घर से निकलते समय अपना चेहरा हाथों से छुपाते हुए देखा गया. संजय कपूर के निधन की पुष्टि राइटर और सोशल कमेंटेटर सुहेल सेठ ने की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'संजय कपूर के निधन से गहरा दुख हुआ. उनका निधन आज इंग्लैंड में हुआ'.

शादी के 13 साल बाद टूटा था रिश्ता

उन्होंने आगे लिखा, 'ये एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और करीबियों के लिए मेरी संवेदनाएं. ओम शांति'. उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भी दुख की लहर दौड़ गई. बता दें, संजय और करिश्मा की शादी 2003 में हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया. उनके दो बच्चे भी हैं, जो अक्सर अपनी मां के साथ नजर आते हैं, लेकिन दोनों अपने बच्चों के लिए हमेशा साथ खड़े नजर आते थे. फैंस भी इस खबर से दुखी हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;