'उसने पैंट से कुछ बाहर निकाला और...' Surveen Chawla को याद आई वो झकझोर देने वाली घटना, कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow12779258

'उसने पैंट से कुछ बाहर निकाला और...' Surveen Chawla को याद आई वो झकझोर देने वाली घटना, कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

Surveen Chawla on Casting Couch: सुरवीन चावला ने अपने एक्टिंग करियर में की शानदार किरदारों को दर्शकों के सामने पेश किया है. आज फैंस उनके हर प्रोजेक्ट के लिए बेताब रहते हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि हर कोई दंग रह जाएगा. 

'उसने पैंट से कुछ बाहर निकाला और...' Surveen Chawla को याद आई वो झकझोर देने वाली घटना, कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

Surveen Chawla on Casting Couch: छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपने अब तक के करियर में कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने हर तरह के रोल्स को बहुत खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश किया. हालांकि, इस बार सुरवीन अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि इंटरव्यू की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस दौरान सुरवीन ने बीती यादों को ताजा करते हुए बताया कि बचपन में भी इस तरह की एक घटना का सामना करना पड़ा था.

सुरवीन के साथ हुई थी ऐसी घटना
सुरवीन ने हाल ही में हॉटरफ्लाई के द मेल फेमिनिस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'यह पुरानी बात है. मैं उस वक्त 9वीं क्लास में थी और शाम को खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी. मुझे आज भी याद है कि  एक सांवला सा सरदार पगड़ी पहने साइकिल पर था. उसने मुझे अपने पास बुलाया और मैं जैसे ही उसकी ओर चलने लगी तो मैंने देखा कि वह अपनी पैंट से कुछ बाहर निकाल रहा है. इसके बाद वो साइकिल पर बैठकर घटिया हरकत करने लगा. बस फिर क्या था मैंने यू-टर्न लिया और वहां से भाग गई.'

बेहद डर गई थीं सुरवीन
सुरवीन ने आगे कहा, 'उस वक्त मुझे समझ तो नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन मुझे कुछ बहुत अजीब लगा और उसके पास नहीं गई.' एक्ट्रेस कहती हैं कि इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया. इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि कैसे ये लड़कियों के मन में डर पैदा कर देती हैं. उस वक्त तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता, लेकिन ये घटना लंबे वक्त तक दिमाग पर असर डाल देती हैं.

डायरेक्टर ने की थी ऐसी हरकत
सुरवीन ने इसके बाद इंडस्ट्री में भी अपना कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'मैंने इंडस्ट्री में कई बार कास्टिंग काउच का अनुभव किया होगा. मैं मुंबई के वीरा देसाई रोड की एक कहानी बताती हूं. एक बार ऑफिस के केबिन में एक मीटिंग के बाद एक डायरेक्टर मुझे गेट तक छोड़ने के लिए आया. बता दूं कि तब मेरी शादी हो चुकी थी और मीटिंग के दौरान हमने मेरे पति के बारे में बात भी की थी. इसके बावजूद जब मैं उन्हें अलविदा कहने लगी तो वो किस करने की कोशिश में मेरी ओर झुके. ऐसे में मुझे उन्हें पीछे की ओर धकेलना पड़ गया. मैं उनकी हर हरकत से हैरान गई और पूछा कि 'आप क्या कर रहे हैं' और वहां से चली गई.'

सरेआम फैन ने फाड़े थे इस एक्ट्रेस के कपड़े, कभी कहलाती थीं रेखा की सौतन!

अक्सर सामने नहीं आ पाते ऐसे मामले
सुरवीन ने इस बात का भी खुलासा किया कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और अनप्रोफेश्नल बर्ताव वाले कई मामले हुए हैं, लेकिन ये मामले अक्सर डर और धमकी की वजह से न तो कभी सामने आ पाते हैं और न ही रिपोर्ट्स किए जाए हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि ये सब बहुत परेशान करने वाला है और लंबे वक्त से चलता आ रहा है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;