तनुश्री दत्ता ने सावन में व्रत के बाद खाया मटन, वीडियो शेयर कर फैंस को दी सलाह, बोली- 'सभी व्रत ऐसे ही….', यूजर्स हुए आगबबूला
Advertisement
trendingNow12857280

तनुश्री दत्ता ने सावन में व्रत के बाद खाया मटन, वीडियो शेयर कर फैंस को दी सलाह, बोली- 'सभी व्रत ऐसे ही….', यूजर्स हुए आगबबूला

Tanushree Dutta Eat Mutton:एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सावन के व्रत के बाद मटन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने मटन खाने के फायदे और आयुर्वेद में भोजन के महत्व को बताया. इस पर अब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

Tanushree Dutta Eat Mutton: आशिक बनाया एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में इंटरनेट पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था और घर में ही 'प्रताड़ना' का आरोप लगाया था. इस वीडियो के बाद एक्ट्रेस को काफी सहानुभूति भी मिली थी. इसके बाद अब उन्होंने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा. इसमें वह मटन के फायदे बता रही हैं और आयुर्वेद के उदाहरण भी दे रही हैं. इस वीडियो के बाद से एक्ट्रेस को कुछ लोगों ने भयंकर वाला ट्रोल किया है. क्योंकि उन्होंने सावन के व्रत के बाद मटन खाया था. 

अलग-अलग थैली में दिखाया पैक मटन 
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने वीडियो में अलग-अलग थैली में पैक मटन के फैट को दिखाया और बताया कि इसको खाने से क्या फायदे होते हैं. तनुश्री ने कैप्शन में लिखा कि अगर कोई इंसान मेंटल हेल्थ से जूझ रहा हो तो उसे अपने भोजन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. क्योंकि मटन एक दवा की तरह होता है. मेरी डाइट ही थॉटफुल और आयुर्वेद बेस्ड है. मैं हमेशा अपने खाने पर ध्यान रखती हूं. इसलिए मैंने सोचा क्यों न ये सब आपसे भी शेयर करूं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

काली दाल, मटन और चावल से खोला व्रत 
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि उन्होंने 'सावन में 26 जुलाई को शाम 7 बजे तक व्रत रखा और उसके बाद रात के खाने में काली दाल, मटन और चावल बनाया'. उन्होंने आगे लिखा कि 'मुझे लगता है कि तीज त्योहार या धार्मिक व्रत को बहुत ज्यादा सख्त बनाने की जरूरत नहीं है. हर इंसान की अपने शरीर की जरूरतें होती है. शरीर की जरूरतों के लिए सब खाया-पिया जा सकता है.' उन्होंने आगे लिखा कि 'इस तरह के व्रत मेरे लिए सबसे बेहतर रहते है. व्रत भी हो जाता है, व्रत से मानसिक शक्ति भी बनती है और फास्ट ब्रेक में हाई प्रोटीन और और पोषण से भरपूर खाना भी ले लेती हूं.'

यूजर्स ने किया ट्रोल 
सावन में व्रत और फिर मटन खाने को लेकर लोगों ने उन्हें खूब कोसा है. एक यूजर ने लिखा कि 'सावन में मीट, बहुत बढ़िया मैड.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'सावन, व्रत और मटन, ये सब क्या दिखा रहे हो.' तीसरे यूजर ने लिखा कि 'शाकाहारी बनें मैडम जी सारी सेहत ठीक हो जाएगी.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि 'सावन, व्रत मटन, मोटा हैशटैग रिस्पेक्ट.' इसी कमेंट पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा कि 'बंगाल में सभी व्रत ऐसे ही किए जाते हैं. शाम तक सिर्फ पानी पर व्रत रखते हैं और फिर सूर्यास्त के बाद देवी को दिया जाने वाला भोग खाते हैं. जो अक्सर बकरे का मांस होता है. सबका अपना कल्चर होता है. किसी पर कोई राय नहीं बनानी चाहिए. आ गए हैं घटिया आलोचना करने के लिए.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;