'अपनी मां या बेटी से...' तारा सुतारिया की मां ने आदर जैन के टाइमपास वाले कमेंट पर दिया ऐसा जवाब, कपूर खानदान को लग जाएगी मिर्ची!
Advertisement
trendingNow12663660

'अपनी मां या बेटी से...' तारा सुतारिया की मां ने आदर जैन के टाइमपास वाले कमेंट पर दिया ऐसा जवाब, कपूर खानदान को लग जाएगी मिर्ची!

आदर जैन  के टाइमपास वाले कमेंट का तारा की मां ने ऐसा जवाब दिया है जिससे कपूर खानदान को मिर्ची लग सकती है.

 

तारा सुतारिया और आदर जैन
तारा सुतारिया और आदर जैन

Tara Sutaria Mother on Aadar Jain: आदर जैन और तारा सुतारिया एक दूसरे को डेट कर चुके है. लेकिन दोनों का जल्द ही ब्रेकअप हो गया. वहीं आदर जैन ने कुछ दिन पहले ही अपनी लेडीलव अलेखा आडवाणी से शादी की. शादी के इनसाइड वीडियो में वो अपनी एक्स को टाइमपास कहते दिखे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडयो के वायरल होने के बाद अब तारा की मां ने आदर जैन के इस कमेंट का ऐसा जवाब दिया है जिससे कपूर खानदान को मिर्ची लग सकती है.

तारा की मां की दो टूक जवाब
तारा सुतारिया की मां टीना सुतारिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. टीना ने लिखा- अगर तुम्हारा बॉयफ्रेंड या पति कुछ गलत बोले तो उसे कहो कि वो ये बात किसी कागज पर लिखकर अपनी मां या बेटी को दे. अगर वो ये बात अपनी मां या बेटी से नहीं कह सकता तो तुम्हें भी नहीं कहना चाहिए. हालांकि तारा की मां ने पोस्ट में सीधे नाम तो नहीं लिखा और ना ही किसी को टैग किया. लेकिन इसे आदर जैन से कनेक्ट करके देखा जा रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tina Sutaria (@tinasutaria)

तारा ने दिया था जवाब
इससे पहले तारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसे जवाब के तौर पर देखा गया था. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर की एक फोटो शेयर की थी.इस फोटो में एक्ट्रेस तो खुद नजर नहीं आई थीं.लेकिन ऐसा पोस्ट लिखा जो झट से वायरल हो गया था.एक्ट्रेस ने लिखा था-'मेरी कंपनी इस खूबसूरती शाम की...घर.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@tarasutaria)

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aadar Jain (@aadarjain)

54 साल के'बधाई हो' एक्टर के साथ हुआ धोखा, सालों बाद खोल दी पोलपट्टी

 

कह दिया था'टाइमपास'

दरअसल, आदर जैन ने शादी के इनसाइड वीडियो में अलेखा से दिल की बात कही थी. आसपास उनका पूरा परिवार था.आदर ने कहा था कि 'शादी से पहले के चार साल तक उन्होंने सिर्फ 'टाइमपास'किया.ये सफर लंबा था,लेकिन आखिर में उन्हें अलेखा जैसी खूबसूरत वाइफ मिली.'आदर का ये बयान जैसे ही वायरल हुआ तो वो लोगों के निशाने पर आ गए.यहां तक खूब ट्रोल हुए. 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;