Saiyaara Title Track Singer: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है और 2025 की 5वीं सुपरहिट फिल्म बन चुकी है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गानों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका टाइटल ट्रैक किसने गाया है?
Trending Photos
Saiyaara Title Track Singer: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ पिछले 7 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म को क्रिटिकर्स के साथ-साथ दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म की डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. लेकिन इस फिल्म की जो चीज दर्शकों को सबसे ज्यागा पसंद आ रही है वो इसके गाने और टाइटल ट्रैक.
रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली और अब ये 2025 की ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. फिल्म का म्यूजिक लगातार चार्ट में टॉप कर रहा है और युवाओं के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है. ‘सैयारा’ के ज्यादातर गाने विशाल मिश्रा ने गाए हैं और तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका टाइटल ट्रैक किसने गाया है? वो बॉलीवुड में एक नया नाम है.
इस 26 साल के सिंगर ने गाया टाइटल ट्रैक
जी हां, इस फिल्म का टाइटल ट्रैक 26 साल के सिंगर फहीम अब्दुल्ला ने गाया है और उन्होंने ही इसे अपने दोस्त अर्सलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज भी किया है. दोनों की जोड़ी ने इस गाने में एक अलग ही जादू भर दिया है, जिसने युवाओं के दिल में खास जगह बना ली है. फहीम अब्दुल्ला कश्मीर से हैं और पहले उन्हें ‘The Imaginary Poet’ के नाम से जाना जाता था. लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने ये स्टेज नेम छोड़ दिया.
14 दिन में खुली किस्मत
फहीम और अर्सलान दोनों ने मुंबई आने से पहले अपनी बचत जमा की और सिर्फ 14 दिन रहने का खर्च जुटाया. उन्होंने ठान लिया था कि अगर इन 14 दिनों में कुछ नहीं हुआ तो वापस लौट जाएंगे. लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया. उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब मुंबई में 13वें दिन उनकी मुलाकात म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची से हुई. उसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. तनिष्क ने उन्हें मौका दिया और वहीं से ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक की शुरुआत हुई.
टाइटल ट्रैक जीत रहा लोगों का दिल
फहीम और अर्सलान की मेहनत और जज्बे ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा दिया. आज वही गाना सोशल मीडिया पर वायरल है. फहीम अब्दुल्ला की फैन फॉलोइंग भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है. 23 जुलाई 2025 तक उनके इंस्टाग्राम पर 1.2 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, स्पॉटिफाई पर उनके करीब 2 करोड़ मंथली लिस्नर्स हैं. ‘सैयारा’ से पहले भी फहीम का गाना ‘Single’ काफी हिट हुआ था, जो 2024 में इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया था.
गाने के साथ किया कंपोज
इसके अलावा ‘सजदे’, ‘ए याद’ और ‘झेलम’ जैसे गाने भी उनके फैंस के बीच खूब पसंद किए गए हैं. फहीम ने एक पोस्ट भी लिखा, 'ईश्वर का धन्यवाद कि उन्होंने हमें वो सब महसूस करने दिया जो हमने जिंदगी में सहा और वही हमें एक अच्छा आर्टिस्ट बनने में मदद करता है'. उन्होंने आगे कहा कि मोहित सूरी की फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है. ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक को कंपोज और गाने का मौका मिलना उनके करियर का सबसे बड़ा मौका रहा है.