ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. फिल्म खाकी के सेट पर ऐश्वर्या राय की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद अमिताभ बच्चन दो रातों तक सो नहीं पाए थे. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या की मदद भी की थी.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी. एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बच्चन परिवार का हिस्सा बनने से पहले भी वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं.ऐश्वर्या राय ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'और प्यार हो गया' से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'हम किसी से कम नहीं', 'मोहब्बतें' और 'खाकी' जैसी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के साथ ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से बिग-बी की रातों की नींद उड़ गई थी.
सेट पर घायल हुईं थीं ऐश्वर्या
एक बार फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय भयंकर हादसे का शिकार हो गई थीं. जिससे फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को बड़ा झटका लगा था. दरअसल, एक शख्स बहुत तेज अपनी कार चला रहा था जो कि ऐश्वर्या की कार से टकरा गई. हादसा इतना ज्यादा भयंकर था कि अक्षय कुमार एक्ट्रेस की जान बचाने आए और ऐश्वर्या को जल्दी अस्पताल इलाज के लिए ले जाना पड़ा. फिल्म खाकी के सेट पर हुए इस हादसे की वजह से अमिताभ बच्चन काफी परेशान थे. रेडिफ के साथ बातचीत के दौरान बिग-बी ने कहा था, 'इस घटना की वजह से ऐश्वर्या के शरीर में कई सारे घाव हो गए थे. उनके पैर के पिछले हिस्से की हड्डी टूट गई. उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं लेकिन उनकी चोट को काफी मामूली बताया गया था. दो रातों तक मैं सो नहीं पाया था यह अपनी आंखों के सामने घटित होते हुए देखा था.'
एक्ट्रेस की तकलीफ देख दो रातों तक सो नहीं पाए बिग बी
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि मीडिया इस घटना को काफी छोटा बता रहा था जबकि असलियत में ऐसा नहीं था. उन्होंने इस पर अपनी निराशा भी व्यक्त की थी. बता दें कि, उस वक्त अमिताभ बच्चन के लिए ऐश्वर्या उनकी को-स्टार थीं. हालांकि बाद में वह बिग-बी की बहू बन गईं.
बता दें कि, बीते कुछ समय से ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्हें ज्यादातर अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ स्पॉट किया जाता है. एक्ट्रेस को काफी समय से उनके पति अभिषेक बच्चन के साथ नहीं देखा गया. जिसकी वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. हालांकि इस पर अभिषेक-ऐश्वर्या की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया.