Pati Patni Aur Panga Contestant List: नया रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा खूब चर्चा में है.इस शो में बड़े-बड़े टीवी के कपल्स नजर आने वाले हैं.
Trending Photos
Pati Patni Aur Panga Contestant List: टीवी पर जल्द ही नया रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा आने वाला है. इस शो में कई जाने-माने कपल्स नजर आएंगे. इस शो में कपल्स टास्क करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गौर-मिलिंद और सुदेश लहरी और उनकी पत्नी ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने प्रोमो शूट किया है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो शो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आएंगे. उनको फाइनलाइज कर दिया गया है.
पत्नी और पंगा में होंगे ये कंटेस्टेंट्स
इसके अलावा शो में तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा, जैस्मिन भसीन-अली गोनी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी जैसे कपल्स को को भी अप्रोच किया गया है. सुदेश लहरी और उनकी पत्नी को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं मुनव्वर फारूखी और उनकी पत्नी को भी शो ऑफर हुआ है. देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने शो में एंट्री की खबरों को कंफर्म कर दिया है. शो रिश्तों के मजेदार, भावनात्मक और हल्के-फुल्के पलों को दिखाएगा, जिसमें जोड़ियां मजेदार पलों को एंजॉय करने के साथ ही कई चुनौतियों का सामना भी करेंगी. शो का प्रीमियर कलर्स टीवी पर होगा.
सोनाली बेंद्रे करेंगी होस्ट
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जल्द ही कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा : जोड़ियों की रियलिटी चेक’ में होस्ट के रूप में नजर आएंगी. अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस शो का चुनाव क्यों किया. शो में सोनाली बेंद्रे होस्ट के तौर पर नजर आएंगी. उनका मानना है कि यह शो उनकी शादी की कहानी से मिलता-जुलता लगा. सोनाली ने कहा, “मैंने ‘पति पत्नी और पंगा’ को हां कहा क्योंकि यह मेरी शादी के पन्नों जैसा लगा, बस इसमें ज्यादा कैमरे हैं. मेरा मानना है कि सबसे खास कहानियां रोजमर्रा की जिंदगी में छिपी होती हैं.”
उन्होंने बताया, “यह शो रिश्तों की उन छोटी-छोटी बातों का जश्न है, जो उन्हें खास बनाती हैं. एक-दूसरे को चुपके से देखना, रिमोट के लिए झगड़ा, छोटी-छोटी जीत, जो बहुत मायने रखती हैं. मैं इन जोड़ियों के साथ हंसने और उनके साथ प्यार के बारे में कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित हूं.”