">अनीत पड्डा के 'पिता' पर था 2 करोड़ का कर्ज, सर्वाइव करने तक के नहीं बचे पैसे; इस फिल्म ने बदल दी किस्मत
Advertisement
trendingNow12864240

अनीत पड्डा के 'पिता' पर था 2 करोड़ का कर्ज, सर्वाइव करने तक के नहीं बचे पैसे; इस फिल्म ने बदल दी किस्मत

मशहूर टीवी एक्टर राजेश कुमार कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं. अभी हाल ही में वह साल की सुपरहिट फिल्म में नजर आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने कुछ सालों में गंभीर आर्थिक तंगी का सामना करने के बारे में खुलकर बात की.

 

अनीत पड्डा के 'पिता' पर था 2 करोड़ का कर्ज, सर्वाइव करने तक के नहीं बचे पैसे; इस फिल्म ने बदल दी किस्मत

साराभाई वर्सेस साराभाई में रोसेश का किरदार निभा मशहूर हुए टीवी एक्टर राजेश कुमार ने मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' से शानदार वापसी की है. इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. वहीं, फिल्म 'सैयारा' में राजेश अनीत पड्डा के पिता के रोल में हैं. जुलाई में रिलीज़ हुई इस फिल्म दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं ये फिल्म साल 2025 की सबसे कामयाब फिल्मों में भी शामिल है. हालांकि, राजेश के लिए फिल्म की सफलता बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से कहीं आगे है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने पिछले कुछ सालों में गंभीर आर्थिक तंगी का सामना करने के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक समय वह 2 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे हुए थे और उनके बैंक खाते में मात्र 2,500 रुपये बचे थे.

दिवालियापन हो गए थे एक्टर

उन्होंने कहा दिवालियापन...आने-जाने का सारा पैसा बर्बाद हो गया था. कोई आमदनी नहीं थी और मेरे सारे पैसे खत्म हो गए थे. मैं दो करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया था. दिवालियापन एक बड़ा शब्द है, लेकिन निश्चित रूप से, यह एहसास मुझे लंबे समय तक रहा. मैं गुज़ारा करने लायक भी पैसे नहीं जुटा पा रहा था. यह वाकई एक बहुत बुरा दौर था.'

राजेश आगे कहते हैं कि वह इस मिथ को तोड़ना चाहते हैं कि खेती सिर्फ़ वही लोग करते हैं, जिनके पास कोई और विकल्प नहीं होता. उन्होंने कहा कि आजकल कोई भी बड़ा होकर किसान बनने का सपना नहीं देखता है. वह इस सोच को बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह खुद कुछ नहीं कमा पाते थे, तब परिवार उनकी मदद करता था. 

एक्टिंग छोड़कर शुरू की खेती

बता दें कि राजेश ने 2019 में एक्टिंग छोड़कर खेती शुरू कर दी, लेकिन उन्हें तुरंत ही कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें महामारी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से मैं बहुत कमजोर हो गया था. लॉकडाउन तक, मेरी सारी जमा-पूंजी खत्म हो चुकी थी और मैं सचमुच दिवालिया हो चुका था. मेरे पास जेब में कुछ भी नहीं था. मेरे ऊपर भारी कर्ज था और इससे दबाव और बढ़ रहा था.

आर्थिक हालात इतने खराब हो गए कि राजेश ने बिन्नी एंड फैमिली नामक फिल्म में काम किया, लेकिन अपने बच्चों के लिए साधारण उपहार भी नहीं खरीद पाए. इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "जब मैं यूके में था, तब मेरे बैंक खाते में सिर्फ़ 2,500 रुपये थे. उस 24 दिन की शूटिंग के दौरान मैं दो बार यूके आया-गया, लेकिन अपने बच्चों के लिए दो चॉकलेट भी नहीं ला सका." हालंकि, अब सैयारा के बाद राजेश कुमार फिर से लोगों की नजरों में आ गए हैं. फिल्म में उनकी भूमिका को उसकी शांत और इमोशनल एक्टिंग के लिए सराहा गया है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;