तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने शादी को बताया समझौता, एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने दिया ऐसे जवाब
Advertisement
trendingNow12867591

तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने शादी को बताया समझौता, एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने दिया ऐसे जवाब

Yuzendra Chahal के तलाक के बाद दिए गए बयान के बाद धनश्री वर्मा ने रिएक्ट किया है. धनश्री ने सोशल मीडिया पर दुबई ट्रिप की फोटोज शेयर कर ऐसी बात लिखी कि लोग उसे जवाब के तौर पर देख रहे हैं.

 

धनश्री वर्मा और  युजवेंद्र चहल
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल

Dhanashree on Yuzendra Chahal Divorce Comments: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को 4 महीने हो चुके हैं. ये दोनों 20 मार्च, 2025 को आधिकारिक तौर पर अलग हो गए थे. तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्रे ने पॉडकास्ट में डिवोर्स को लेकर कई सारी बातें कहीं. वहीं, अब धनश्री ने पहली बार युजवेंद्र के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

युजवेंद्र के बयान के बाद पहला पोस्ट

धनश्री ने सोशल मीडिया पर दुबई ट्रिप की फोटो शेयर की है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'दुबई ट्रिप पर मुझे कई बेहतरीन यादें मिली. ये शहर वाकई दिल को छू लेने वाला है. इस खूबसूरत हिंदू मंदिर के दर्शन करना मेरे लिए यादगार एक्सपीरियंस रहा. ये याद दिलाता है कि शहर संस्कृति को अपनाने में दूर तक पहुंच गया है. इस विकास और जुड़ाव के लिए आभारी हूं.'

मुझे नहीं पसंद ड्रामा

धनश्री वर्मा का ये पोस्ट युजवेंद्र चहल के बयान के बाद आया है. युजवेंद्र राज शमानी के पॉडकास्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर लिखा है- 'बी योर शुगर डैडी.' हालांकि जब तलाक की फाइनल हियरिंग पर युजवेंद्र से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- 'मुझे ड्रामा नहीं करना था. मुझे बस एक मैसेज देना था. तो मैंने वो दे दिया.शादी को समझौता कहते हुए चगह  ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ कि उसका नेचर फिट नहीं होता था. जिसकी वजह से कई बाल झगड़ा हुआ. मैं बिजी था क्रिकेट में और वो काम तो...चल ही रहा था दो एक साल से. जब वो रोज होना शुरू हो जाता है तो बंदा कहता है चलो छोड़ो.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Shamani (@rajshamani)

27 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, भाई-बहन के प्यार को देख कांप उठे थे दुश्मन भी, रक्षाबंधन पर इस बार देखें जरूर

नहीं परवाह किसी की

तलाक के बारे में धनश्री ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा.  लेकिन युजवेंद्र ने कहा था- 'क्योंकि सामने वाले से कुछ चीज हुआ था. और मेरा पहले मन नहीं था. फिर सामने से कुछ हुआ था तो फिर मैंने कहा अब संभाल लो अब मुझे नहीं परवाह किसी की. मुझे ना तो किसी को अब्यूज करना है ...बस मुझे मैसेज देना था.'आपको बता दें, धनश्री और युजवेंद्र की शादी 22 दिसंबर, 2020 को हुई थी. 

 

 

 

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;