'कुछ शो बीच में छोड़कर चले गए या फिर...' कपिल शर्मा के शो में वापसी के बीच ये क्या कह गईं भूरी? पहले आई थीं अपसेट होने की खबरें
Advertisement
trendingNow12643678

'कुछ शो बीच में छोड़कर चले गए या फिर...' कपिल शर्मा के शो में वापसी के बीच ये क्या कह गईं भूरी? पहले आई थीं अपसेट होने की खबरें

The Great Indian Kapil Sharma Show के तीसरे सीजन का ऐलान हो चुका है. इस शो में इस बार सुमोना वापस लौट रही हैं. इस शो को लेकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो गया.

 

सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा
सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा

Kapil Sharma on Screen Wife Sumona: कपिल शर्मा शो में कई किरदार ऐसे हैं जो लोगों के घरों का हिस्सा बन गए हैं. ऐसी ही किरदार शो में कपिल (Kapil Sharma) को कप्पू कहने वाली भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) का है. सुमोना इस बार कपिल के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के तीसरे सीजन का हिस्सा हैं. जिसका ऐलान कुछ दिन पहले ही हुआ. ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में कपिल के शो को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.

बहुत रिजेक्शन झेले

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने अपने करियर और शो को लेकर कई बातें की. एक्ट्रेस ने कहा कि कपिल के शो ने इन्हें नाम, शोहरत सब कुछ दिया है. सुमोना ने कहा- 'कपिल शर्मा शो ने मुझे नाम शोहरत और पैसा सब दिया. मैं बतौर एक्टर 20 साल से काम कर रही हूं. एक्टर की लाइफ बहुत मुश्किल होती है क्योंकि कई रिजेक्शन झेलने पड़ते हैं.'

 

नहीं पता कब तक चलेगा शो

'जो भी पैसे आप एक शो से कमाते हैं वो तब के लिए होती है जब आपके पास कोई काम नहीं होता. क्योंकि आपको पता नहीं होता कि शो कब तक चलेगा. हर कोई सेटिल बिजनेस फैमिली से नहीं आता. तो हमारे पास उस तरह का सपोर्ट नहीं था.'

 

कपिल के पार्टनर या तो...

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'बड़े अच्छे लगते हैं उनका पहला बड़ा ब्रेक था. इसके बाद कपिल के पार्टनर के लिए 'कॉमेडी सर्कस' के लिए अप्रोच किया गया. मैंने फिक्शन किया. लेकिन हॉर्डकोर कॉमेडी कभी नहीं की थी. मैंने सोचा कि चलो ट्राई करते हैं. वो एक पेयरिंग थी जो काम कर गई. उस वक्त जज अर्चना पूरन सिंग और सोहेल खान थे. इन्होंने कहा था- कपिल के पार्टनर या तो शो बीच में छोड़कर चले गए या फिर उन्हें निकाल दिया गया. तुम पहली ऐसी हो जो लंबे वक्त तक टिक गई.' कपिल शर्मा शो के बारे में बात करते हुए सुमोना ने कहा कि मॉक शूट किसी और एक्ट्रेस के साथ हो चुका था. तब उन्होंने कहा कि इसे लेकर आओ. लेकिन हम लोग चैनल और बाकी चीजों को लेकर फंस गए थे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

विवादित बयान के बाद नहीं थम रहीं Ranveer Allahabadia की मुश्किलें! लगा एक और झटका, घट रहे फालोअर्स

बीते दो सीजन का नहीं थीं हिस्सा
खास बात है कि जब से कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर आया है इसके दो सीजन आ चुके हैं. लेकिन वो दोनों में से किसी भी सीजन में नहीं थीं. उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि सुमोना ने कपिल का शो अपनी मर्जी से नहीं छोड़ा है. बल्कि उन्हें इस शो के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. कुछ खबरों में ये भी दावा किया गया कि सुमोना इस वजह से कपिल से नाराज हैं.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;