TV Actress Spoke About Casting Couch: 39 साल की इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि 16 साल की उम्र में एक दर्दनाक अनुभव से गुजरना पड़ा था. जिसके बाद वह काफी टूट गई थी.
Trending Photos
एक्टिंग की दुनिया में अक्सर एक्टर से लेकर एक्ट्रेस तक के कास्टिंग काउच के शिकार होने की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में एक मशहूर टीवी ने अपने एक्सपीरियंस के बारे मने खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि 16 की उम्र में उन्हें इस दर्द से गुजरना पड़ा था. वहीं, एक वक्त में करोड़ों के कर्ज में डूबी ये एक्ट्रेस सड़कों पर सोने को मजबूर थीं. हम बात कर रहे हैं रश्मि देसाई की.
जब कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी रश्मि देसाई
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई टेलीविजन जगत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. लगभग दो दशकों से ज्यादा के अपने करियर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक इंटरव्यू में रश्मि ने बताया था कि उन्हें 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. रश्मि ने बताया कि यह घटना तब हुई जब उन्हें एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस शख्स ने उन्हें बेहोश करने की कोशिश की थी.
रश्मि ने बताया कि वह उस असहज स्थिति से किसी तरह बच निकलीं. उन्होंने कहा, 'मैं वहां से ढाई घंटे बाद निकल पाई और मैंने अपनी मां को सब कुछ बताया. रश्मि ने आगे कहा कि अगले दिन वह अपनी मां के साथ उस शख्स से मिलने गईं, और उनकी मां ने उस व्यक्ति को सबक सिखाने के लिए थप्पड़ जड़ दिया. रश्मि आगे कहती हैं, 'मेरी मां ने उसे थप्पड़ मारा और कहा, 'अगर तुमने मेरी बेटी के साथ फिर से ऐसा किया, तो यह सिर्फ शुरुआत है.'
रश्मि ने भोजपुरी फिल्मों से की थी शुरुआत
रश्मि कहती हैं कि कास्टिंग काउच एक सच्चाई है, लेकिन हर इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे लोग होते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे बाद में कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मेरा काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा."
बता दें कि रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी और बाद में 'उतरन' और 'दिल से दिल तक' जैसे टीवी शोज के जरिए उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली. उन्होंने बिग बॉस 13 और अन्य रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है.