कपिल शर्मा के कैफे पर आतंकियों का हमला, चलाई 9 राउंड गोलियां, 4 दिन पहले ही हुआ था ओपन
Advertisement
trendingNow12834556

कपिल शर्मा के कैफे पर आतंकियों का हमला, चलाई 9 राउंड गोलियां, 4 दिन पहले ही हुआ था ओपन

Kapil Sharma से जुड़ी शॉकिंग खबर है. कपिल के कनाडा वाले कैफे पर खालिस्तानी आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की. इस खबर से कपिल और उनके परिवार वाले हैरान है.

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Kapil Sharma cafe Attack: कपिल शर्मा और गिन्नी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कैप्स कैफे को महज 4 दिन पहले कनाडा में ओपन किया. जिसके इनसाइड वीडियो और फोटोज खूब वायरल हुआ. लेकिन,अब इसी कैफे से शॉकिंग खबर है. खालिस्तानी आतंकियों ने कपिल के कैफे पर कई राउंड फायरिंग की. इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. ये हमला लेट नाइट हुआ. जिसका वीडियो अब सामने आया है. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इस वजह से किया हमला

हरजीत सिंह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान में कहा कि 'शर्मा की हाल ही में दी गई टिप्पणियों की वजह से उनके कैफे पर गोलीबारी की गई.' इस हमले के बाद कनाया कनाडा की जांच एजेंसियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जबकि भारतीय एजेंसियां इस घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इस घटना के बाद से कपिल शर्मा के सार्वजनिक कार्यक्रमों और सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जा सकती है.

गोलीबारी का वीडियो वायरल
कपिल के कैफे पर आतंकियों के हमले का वीडियो भी सामने आ गया है. जिसमें कैफे पर बंदूक तनी नजर आ रही है और लगातार ठाय ठाय की आवाज आ रही है. देखिए ये वीडियो...

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

7 दिन पहले आई वो फिल्म, जिसने आते ही कर दिया बंटाधार, 82 करोड़ के बजट में कमाए चिल्लर, 8 सितारों का स्टारडम भी फेल

इंटीरियर है बेहतरीन

कपिल शर्मा ने कैफे को कनाडा में जैसे ही ओपन किया तो उसका इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में कैफे के अंदर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. इसके साथ ही पिंक कलर का सोफा, क्रिस्टल शैंडेलियर और फूलों से खूबसूरत सजावट इसे और भी ज्यादा आलीशान बना रही है. साथ ही इसे क्लासी टच भी दे रहा है. अगर आप कपिल से कैफे में जाने का सोच रहे हैं तो आपको यहां पर कॉफी के अलावा मुहं में पानी लाने वाले बेहतरीन डेजर्ट, pistachio cake, fudgy brownies खाने को मिलेंगी.आपको बता दें, कपिल शर्मा इन दिनों 'ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा सीजन 3' से नेटफ्लिक्स पर कमबैक किया है.

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;