Kapil Sharma का कैफे अटैक होने के बाद फिर से ओपन हो गया है. जिसमें दोबारा रौनक लौट आई है. इसी रौनक का नजारा दिखाते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और वायलेंस के खिलाफ चुप्पी तोड़ी.
Trending Photos
Kapil Sharma on Cafe Attack: कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना एक कैफे ओपन किया था. कैफे ओपन करने के कुछ दिन बाद ही उस पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद से कपिल शर्मा ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी थी. अब कपिल ने इस पूरे मामले को लेकर रिएक्ट किया है. एक्टर ने करीबन एक महीने बाद इस पर अपनी चुप्पी चोड़ी है.
क्या कहा कपिल ने?
कपिल शर्म ने वाइफ गिन्नी के साथ के कोलैब वीडियो शेयर किया है. जिसमें लोग उनके कैफे में आकर अपनी मील एन्जॉय कर रहे हैं और आराम से बैठे हुए हैं. इस वीडियो को शेयर कर कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा- 'थैंक्यू मेयर ब्रेंडा और सभी पुलिस अधिकारी लोग...आप सभी हमारे कैफे में आए और अपना प्यार और सपोर्ट शो किया. हम लोग साथ मिलकर वायलेंस के खिलाफ लड़ सकते हैं. हम लोग आपके शुक्रगुजार हैं.'
फैंस बरसा रहे प्यार
कपिल के इस पोस्ट के ऊपर कई फैंस और सेलेब्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. एक्टर बिंदु दारा सिंह ने कमेंट किया- 'हम लोग जल्दी आएंगे.ये बहुत ही अमेजिंग है कपिल भाई. कभी कनाडा आया को जरूर यहां पर आऊंगा.' कपिल के पोस्ट पर इसी तरह के कई कमेंट्स उनके फैंस ने किए और उनका हौसला बढ़ाया.
10 जुलाई को ओपन हुआ था कैफे
कपिल शर्मा ने 10 जुलाई को कनाडा में अपना पहला कैफे खोला था. इसके कुछ ही दिन बाद कुछ लोगों ने कैफे पर अंधाधुन फायरिंग की . जिसका वीडियो उस वक्त काफी वायरल भी हुआ था. इस कैफे को कपिल और गिन्नी ने पिंक फ्लोरल थीम से डेकोरेट किया है. फिलहाल, कपिल के कैफे में फिर से रौनक आ गई है जिसका नजारा खुद कॉमेडियन ने लेटेस्ट वीडियो में दिखाया. वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' में नजर आ रहे हैं. जिसमें इस बार उनके मेहमान परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा बनें.