6 जुलाई को खोला KAP's CAFE, 10 जुलाई को चली 9 राउंड फायरिंग, अब हमले के 10 दिन बाद...
Advertisement
trendingNow12847473

6 जुलाई को खोला KAP's CAFE, 10 जुलाई को चली 9 राउंड फायरिंग, अब हमले के 10 दिन बाद...

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इसी महीने 6 जुलाई को कनाडा में अपना एक कैफे खोला था, जिसका नाम उन्होंने KPAS CAFE रखा था. इसी के 4 दिन बाद कैफे पर खालिस्तानियों ने हमला कर दिया था और अब 10 दिन बाद...

6 जुलाई को खोला KAP's CAFE, 10 जुलाई को चली 9 राउंड फायरिंग
6 जुलाई को खोला KAP's CAFE, 10 जुलाई को चली 9 राउंड फायरिंग

Kapil Sharma Canada Cafe Reopens: कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ का नया कैफे ‘कैप्स कैफे’ हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के सरे शहर में खुला था. 6 जुलाई को इसके खुलने के 4 दिन बाद 10 जूलाई को कुछ अज्ञात लोगों ने हमला करते हुए 9 राउंड फायरिंग की थी. हालांकि, इस हमले को घायल नहीं हुआ था, लेकिन इससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस हमले के बाद कुछ समय के लिए कैफे बंद कर दिया गया था. 

अब कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि हमले के 10 दिन बाद कैफे एक बार फिर से खुल चुका है. कैफे की ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, 'हमने आपको मिस किया और आपके प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद. हम फिर से दरवाजे खोल रहे हैं – पूरी गर्मजोशी और प्यार के साथ आपका स्वागत करने के लिए. जल्दी मिलते हैं'. ये मैसेज लोगों को फिर से वहां आने के लिए इनवाइट कर रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@thekapscafe_)

हमले के बाद फिर खुल रहा KAP's CAFE

उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे ये साफ जाहिर होता है कि वे डरने वाले नहीं हैं और प्यार से जवाब देना जानते हैं. कैप्स कैफे हाल ही में अपनी सॉफ्ट ओपनिंग के साथ शुरू हुआ था. इसके व्हाइंट एंड पिंक की थीम, फूलों की थीम पर सजे इंटीरियर और आर्टिसन कॉफी और डिजर्ट्स वाला मेनू लोगों को खूब पसंद आया. लेकिन इस खूबसूरत शुरुआत पर उस रात हमला हो गया, जिससे कैफे को नुकसान पहुंचा. 

टांय-टांय फिस्स निकली सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’, 25 करोड़ के बजट में कमाए सिर्फ 47 लाख, ‘सैयारा’ पर भड़के कुश सिन्हा

पुलिस ने जाहिर किया शक

वहीं, इस हमले के बाद पुलिस को शक है कि ये हमला जानबूझकर किया गया है और इसका संबंध कुख्यात लड्डी गैंग से जोड़ा जा रहा है. ये गैंग बैन खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जांच एजेंसियां इसे एक टारगेट अटैक मान रही हैं. लड्डी गैंग का नाम पहले भी कई आतंकी घटनाओं में सामने आ चुका है. लड्डी गैंग का नाम भारत में भी कई आतंकी मामलों में सामने आ चुका है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;