इस वजह से बॉलीवुड की पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह ने बता दिया सारा सच
Advertisement
trendingNow12757899

इस वजह से बॉलीवुड की पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह ने बता दिया सारा सच

Kapil Sharma को लेकर अर्चना पूरन सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उनका और कपिल का बॉन्ड कैसा है. साथ ही ये भी बताया कि कॉमेडी किंग पार्टियों में क्यों नहीं जाते हैं.

अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा
अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा

Archana Puran Singh on Kapil Sharma: अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और कपिल शर्मा की दोस्ती तो आपने कई बार शो में देखी होगी. कपिल एक्सर शो में अर्चना का फीस को लेकर मजाक उड़ाते नजर आते हैं. जिस पर अर्चना भी ठहाके लगाते हुए हंसती नजर आती हैं. लेकिन हाल में अर्चना ने कपिल को लेकर ऐसा खुलासा किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

'कॉमेडी सर्कस' में वो बाकी....

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अर्चना सिंह नेअपने और कपिल (Kapil Sharma) के बॉन्ड को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि 'कॉमेडी सर्कस में वो बाकी 10 कंटेस्टेंट की तरह ही थे. हमारा रिश्ता तब शुरू हुआ. किसे पता था कि इतना आगे बढ़ेगा? ये एक ऐसा रिश्ता है जो आपसी सम्मान पर आधारित था. मैं उनकी सीनियर और शो की जज थी. मेरी तरफ से उनके प्रति सम्मान बढ़ता गया.मैंने कृष्णा और कपिल के साथ जो रिश्ता बनाया देखते ही देखते पारिवारिक बन गया.'

निजी लाइफ रखते हैं प्राइवेट

 एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'कपिल अब मेरे साथ काफी कंफर्टेबल हैं. लेकिन वो निजी लाइफ में काफी रिजर्व रहते हैं. वो चीजों को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. आप उन्हें बहुत अधिक प्रमोशन करते हुए नहीं देखेंगे. सिर्फ शो में उन्हें देखेंगे.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

63 साल पुराना वो सबसे पॉपुलर गाना, जिसके समंदर किनारे सिगरेट के डिब्बे पर लिखे गए थे बोल, लता मंगेशकर ने गाया ऐसा, आजतक नहीं बना दूसरा ऐसा

क्यों नहीं जाते कपिल पार्टी में?
इसके साथ ही अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि आखिर कपिल पार्टियों में क्यों नहीं जाते? एक्ट्रेस ने कहा- जब वो मेरे घर आते हैं तो सहज होते हैं. अगर मैं उनके घर जाती हूं तो भी सहज होती हूं. अब हमारा रिश्ता बहुत नॉर्मल हो गया है. हम दोनों एक दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं. हम लोगों की परवरिश हालांकि अलग तरह से हुई है.' आपको बता दें, अर्चना पूरन सिंह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' की जज थीं. इसके तीसरे सीजन का नेटफ्लिक्स पर ऐलान हो चुका है.

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;