90s टॉप एक्ट्रेस गंभीर बीमारी का शिकार, पोस्ट ने मिनटों में मचाया हड़कंप
Advertisement
trendingNow12764504

90s टॉप एक्ट्रेस गंभीर बीमारी का शिकार, पोस्ट ने मिनटों में मचाया हड़कंप

90s की टॉप हसीना ने सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट शेयर किया को हड़कंप मच गया. एक्ट्रेस कोविड की चपेट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट करके अपना हेल्थ अपेडट दिया. साथ ही लोगों से सुरक्षित रहने की बात कही.

टॉप एक्ट्रेस को हुआ कोविड 19
टॉप एक्ट्रेस को हुआ कोविड 19

Shilpa Shirodkar Tested Covid 19 Positive: 90s की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्ट्रेस कोविड -19 पॉजिटिव हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद हसीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. इसके साथ ही एक पोस्ट लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी. 

शिल्पा को हुआ कोविड
सोमवार को शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर फैंस को बताया कि वो कोविड की चपेट में आ गई हैं. अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'हैलो पीपल, मैं कोविड 19 पॉजिटिव हो गई हूं.' इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- 'सुरक्षित रहिए.' शिल्पा का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया.

सेलेब्स कर रहे दुआ

शिल्पा शिरोडकर के इस पोस्ट के बाद सेलेब्स के पोस्ट की बाढ़ कमेंट सेक्शन में हो गई. हर कोई एक्ट्रेस के जल्द रिकवरी की दुआ कर रहा है. सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- 'ओह गॉड! टेक केयर शिल्पा, स्पीडी रिकवरी.' जूही बब्बर ने लिखा- 'ध्यान रखो अपना.' 'बिग बॉस 18' की एक्स कंटेस्टेंट चुम ने लिखा- 'गेट वेल सून.' वहीं, शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर ने लिखा- 'गेट वेल सून.' 

7 साल पुरानी वो जासूसी फिल्म, जब 20 साल की लड़की वतन के खातिर गई थी पाकिस्तान, 35 करोड़ के खर्च में कमाए थे 195 करोड़ से ज्यादा

 

'बिग बॉस 18' में आ चुकी नजर
शिल्पा शिरोडर आखिरी बार टीवी रियलिटी शो'बिग बॉस 18' में नजर आई थीं. शो में शिल्पा के गेम को लोगों ने खूब पसंद किया और उन्हें प्यार दिया.इस शो के बाद शिल्पा अक्सर 'बिग बॉस 18' के एक्स कंटेस्टेंट के साथ पार्टी करती हुई स्पॉट होती रहती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस लंबे वक्त बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन वेकंट कल्याण कर रहे हैं. ये एक सुपरनैचुरल और मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा मूवी है. इस फिल्म के लिए शिल्पा और सोनाक्षी दोनों काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;