अर्चना पूरन सिंह या नवजोत सिंह सिद्धू.... कौन है कपिल शर्मा शो का बेस्ट जज? सोशल मीडिया पर किसे मिले सबसे ज्यादा वोट
Advertisement
trendingNow12847836

अर्चना पूरन सिंह या नवजोत सिंह सिद्धू.... कौन है कपिल शर्मा शो का बेस्ट जज? सोशल मीडिया पर किसे मिले सबसे ज्यादा वोट

Archana Vs Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल बाद कपिल शर्मा के शो में लौटे हैं, जहां अर्चना पूरण सिंह भी बतौर जज नजर आ रही हैं. हालांकि, दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी गई ह कि दोनों में कौन बेहतर जज है? 

अर्चना पूरन सिंह या नवजोत सिंह सिद्धू.... कौन है कपिल शो का बेस्ट जज
अर्चना पूरन सिंह या नवजोत सिंह सिद्धू.... कौन है कपिल शो का बेस्ट जज

Who Is Kapil Sharma Show Best Judge: पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल बाद एक बार फिर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आ रहे हैं. साल 2019 में जब सिद्धू ने शो छोड़ा था, तब अर्चना पूरण सिंह को उनकी जगह जज के तौर पर लाया गया था. अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में दोनों को ही जज के तौर पर शामिल किया गया है. 

इस बदलाव के साथ मेकर्स दर्शकों को दोगुना मस्ती और हंसी का डोस देने का वादा किया है. लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही बहस छिड़ गई है कि कौन बेहतर जज है? Reddit पर एक यूजर करते हुए कहा कि अर्चना पूरण सिंह अब पहले जैसी मजेदार नहीं रहीं और उन्हें फिल्मों में ज्यादा मिस किया जाता है. उन्होंने सिद्धू की शायरियों और वन-लाइनर्स को ज्यादा फनी बताया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अर्चना-नवदोत को लेकर छिड़ी बहस 

इसके बाद कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी-अपनी राय दी. एक यूजर ने लिखा, 'सच कहूं तो मुझे अर्चना बतौर एक्ट्रेस ज्यादा पसंद थीं, खासकर 'श्रीमान श्रीमती' में उनकी भूमिका कमाल की थी'. इस पर कई लोगों ने ‘दे दना दन’ जैसी फिल्मों का जिक्र भी किया. कुछ यूजर्स ने अर्चना को बतोर जज शो में सिर्फ कपिल के जोक्स पर हंसने और उनका मजाक सहने करने को बताया. 

16 की उम्र में शादी, 17 में बनीं मां, 25 में हो गया तलाक, फिर भी कभी नहीं छोड़ा पति का साथ, इस हसीना ने तय किया बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

कौन है शो का बेस्ट जज? 

एक यूजर ने कहा, 'अर्चना सिर्फ कपिल के कमजोर जोक्स पर हंसती हैं ताकि दर्शकों को भी हंसी आए, भले ही जोक उतना मजेदार न हो'. वहीं कुछ ने कहा कि उन्होंने हाल ही में अर्चना और उनके परिवार के यूट्यूब चैनल को फॉलो करना शुरू किया है और वहां का माहौल शो से कहीं कम बनावटी और काफी प्यारा लगता है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने अर्चना का जमकर सपोर्ट भी किया. एक यूजर ने कहा, 'मुझे सिद्धू ज्यादा परेशान करने वाले लगते हैं'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अलग-अलग बंटी हुई है यूजर्स की सोच

यूजर ने आगे लिखा, 'शो अब पहले जितना अच्छा नहीं रहा, लेकिन अर्चना को देखकर अच्छा लगता है कि वो लगातार काम कर रही हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं'. उन्होंने ये भी कहा कि अर्चना दर्शकों को हंसने का इशारा देती हैं. जैसे पुराने शो में हंसी की ट्रैक होती थी. हालांकि उनकी असली प्रतिभा जो एक्टिंग में है, वो इस शो में नजर नहीं आती. इसी बहस के बीच कुछ लोगों ने ये सुझाव भी दिया कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को अर्चना की जगह लाया जाए. 

दोनों की है अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग 

हालांकि ये एक पर्सनल राय थी, लेकिन इससे साफ है कि शो को लेकर दर्शकों की राय काफी बंटी हुई है. कुछ लोग सिद्धू की वापसी से खुश हैं तो कुछ अर्चना के लंबे एक्सपीरियंस को प्रायोरिटी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये बहस साफ तौर पर दिखाती है कि दोनों की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. आखिर में कहा जा सकता है कि नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरण सिंह दोनों ही शो में अपनी अलग पहचान रखते हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;