भारती सिंह ने क्यों जलाई अपनी लबूब डॉल? किया ऐसा खुलासा, सुनते ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Advertisement
trendingNow12869178

भारती सिंह ने क्यों जलाई अपनी लबूब डॉल? किया ऐसा खुलासा, सुनते ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Bharti Singh: आज लोगों के बीच लाबूबू डॉल का क्रेज और डर दोनों तेजी से बढ़ते जा रहे है. किसी को लाबूबू डॉल क्यूट लगती है तो किसी को उससे नेगेटिव वाइब्स आती है. ऐसा ही कुछ कॉमेडियन भारती सिंह के साथ भी हुआ. उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

भारती सिंह ने क्यों जला दी अपनी लबूब डॉल? किया ऐसा खुलासा
भारती सिंह ने क्यों जला दी अपनी लबूब डॉल? किया ऐसा खुलासा

Bharti Singh Labubu Doll: कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां वो फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने चैनल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जो सभी का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में वो सबसे पॉपुलर लबूबू डॉल को जलाती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया. 

इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं, क्योंकि लबूबू डॉल को लेकर लोगों में काफी क्रेज है, खासकर उसकी बड़ी-बड़ी आंखों को लेकर. किसी को लाबूबू डॉल क्यूट लगती है तो किसी को उससे नेगेटिव वाइब्स आती है. ऐसा ही कुछ कॉमेडियन भारती सिंह के साथ भी हुआ. भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने अपने बेटे गोला की लबूबू डॉल इसलिए जलाई, क्योंकि उन्हें लगने लगा था कि इसके घर में आने के बाद माहौल बदलने लगा है. 

बेटे गोला के लिए खरीदी थी डॉल  

उनके मुताबिक, उनके पति हर्ष ने ये डॉल गोला के लिए खरीदी थी. लेकिन इसके आने के बाद गोला का बिहेवियर अचानक से बदलने लगा. वो चिल्लाने लगा, गुस्से में चीजें फेंकने लगा और किसी की बात नहीं सुनता था. शुरुआत में भारती ने इसे मामूली बात समझकर नजरअंदाज किया, लेकिन जब घर के बाकी लोग भी बोलने लगे कि कुछ तो गड़बड़ है, तो भारती को भी शक हुआ. उन्हें लगा कि यह डॉल उनके घर में नेगेटिव एनर्जी ला रही है. 

न पैसा, न प्रॉपर्टी... ये है धनश्री-चहल के तलाक की असली वजह! जानकर उड़ जाएंगे होश, 4 महीने बाद हुआ खुलासा

घर पर करने लगे थे 'डेविल' 

उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को लेकर बहुत सेंसिटिव हैं, इसलिए किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थीं. इसी डर के चलते उन्होंने ये कदम उठाया. भारती ने कहा कि ये डॉल लोगों को पहली नजर में ही डरावनी लगती थी. कई बार जब वो इसे बैग पर टांगकर बाहर ले जाती थीं, तो लोग पूछते थे कि ये क्या है? उन्होंने ये भी बताया कि उनके घरवालों ने इस डॉल को 'डेविल' तक कहना शुरू कर दिया था. 

इसलिए जलाई दी लबूबू डॉल

हालांकि भारती मानती हैं कि हो सकता है उन्होंने ज्यादा सोच लिया हो, लेकिन वो अपने बेटे की भलाई के लिए कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती थीं. वीडियो के आखिर में भारती ने कहा कि उन्हें इस बात का पछतावा नहीं है कि उन्होंने डॉल जला दी. उन्होंने माना कि पैसे जरूर बर्बाद हो गए, लेकिन अगर उनके बेटे की सेहत और घर की शांति बची तो वो इस फैसले से संतुष्ट हैं. इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कुछ सपोर्ट कर रहे हैं तो नहीं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;