Bigg Boss 19: सलमान खान की होस्टिंग वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है. वहीं, इसके लिए अब कई बड़े चेहरों को अप्रोच भी किया जाने लगा है. इसी कड़ी में अब एक और अदाकारा का नाम सामने आया है, जिसे जान फैंस तो खुश हो जाएंगे.
Trending Photos
Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) की विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 19वें सीजन को दर्शकों के बीच उतारने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में शो को लेकर हर दिन नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. पिछले ही दिनों खबरें आ रही थीं कि शो में इस बार यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर को शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन ये सिर्फ अफवाह ही साबित हुईं. इसी बीच अब खबर आ रही है कि शो के मेकर्स ने टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस को कंटेस्टेंट के लिए अप्रोच किया है. इस एक्ट्रेस का नाम सुन कई लोग खुशी से झूम उठेंगे.
'बबीता जी' को किया गया अप्रोच
खबर है कि 'बिग बॉस 19' के लिए मेकर्स ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को अप्रोच किया है. एक्ट्रेस ने अपने बबीता जी के रोल में घर-घर में एक खास पहचान हासिल की है. वहीं, चाहने वाले तो उनके बारे में हर डिटेल जानने के लिए सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब फॉलो करते हैं. बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस' के मेकर्स पिछले कई सीजन्स से एक्ट्रेस को अप्रोच करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि मुनमुन इस शो के लिए हांमी भर देंगी.
फैंस के लिए होगा अलग अनुभव
हालांकि, फिलहाल 'बिग बॉस 19' की टीम या मुनमुन की ओर से इन खबरों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, अगर एक्ट्रेस सलमान खान के इस शो हिस्सा बनती हैं फैंस उन्हें रियल लाइफ में भी करीब से देख पाएंगे, जिसके लिए उनके चाहने वाले हमेशा ही बेताब रहते हैं.
इस बार 5 महीने का हो सकता है शो
दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 19' में कई नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं. हालांकि, फिलहाल इसकी थीं को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये सीजन 5 महीनों तक दर्शकों एंटरटेन करेगा. ऐसे में कई बड़े चेहरों को इसके लिए अप्रोच किया जा रहा है, ताकि फैंस शो के साथ बंधे रह पाएं.