Kapil Sharma ने हाल ही में बताया कि वो एक शादी में बिना बुलाए चले गए थे. तभी उनकी मुलाकात जीनत अमान से हुई. इसके बाद आगे क्या हुआ आप पढ़िए.
Trending Photos
Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान के जुड़ा बेहतरीन किस्सा सुनाया. एक्टर ने बताया कि वो एक बार एक वेडिंग में बिना बुलाए चले गए थे. इस शादी में उनकी मुलाकात जीनत अमान से हुई.ये किस्सा साल 2003 या 2004 का है.जिसमें कपिल जीनत अमान और पूनम ढिल्लों से बातचीत के दौरान इस बारे में रिवील किया.
पिता का चल रहा था इलाज
इस वीडियो में कपिल कह रहे हैं- '2003 या 2004 की बात है. मैं दिल्ली में था और पिता का वहां इलाज चल रहा था. मेरे एक दोस्त ने मुझे जल्दी शादी में आने को कहा और बोला कि वहां बहुत सारे लोग हैं. यह शादी दिल्ली के मौर्या में थी, जो कॉस्मेटिक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखने वाली वंदना लूथरा की थी.'
बिन बुलाए अटेंड की थी शादी
एक्टर ने जीनत अमान की ओर इशारा किया. इसके बाद कहा- 'आप वहां पर गई थीं. उस वक्त मैं कॉलेज में पढ़ता था. बहुत भोला था. मैं आपकी फोटो लेना चाहता था. इसके बाद जीनत ने मुझे प्लीट नीचे रखने को कहा. उस वक्त मुझे नहीं पता था कि प्लेट के सात फोटो लेना लोग गलत मानते हैं. उस शादी में मैं बिना बुलाए घुस गया था.'
आ रहा है तीसरा सीजन
कपिल शर्मा का शो का तीसरा सीजन 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इस तीसरे सीजन के पहले मेहमान सलमान खान बनें. सलमान ने कपिल से बात करते हुए अपनी फिल्मों के बारे में बात की. साथ ही ये भी बताया कि आखिर वो शादी क्यों नहीं कर रहे. सलमान खान ने शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- 'मैं हमेशा कहता हूं कि मेरी शादी कर लेने से आपका क्या फायदा है? क्या आपको मजा आ रहा है कि मैं आपके लिए सुहागरात मना रहा हूं? मैं क्या कर रहा हूं जिसमें आपको इतनी खुशी हो रही है कि मैं बर्बाद हो जाऊं.'
इनपुट-एजेंसी