पति का हाथ थामे 11 दिन बाद घर लौटीं दीपिका कक्कड़, लेटेस्ट ब्लॉग में दिखाई झलक, शोएब बोले- लड़ाई अभी बाकी है
Advertisement
trendingNow12799914

पति का हाथ थामे 11 दिन बाद घर लौटीं दीपिका कक्कड़, लेटेस्ट ब्लॉग में दिखाई झलक, शोएब बोले- लड़ाई अभी बाकी है

Dipika Kakar Returns Home From Hospital: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक है और सर्जरी के बाद अब घर लौट आई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. 

दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़

Dipika Kakar Returns Home From Hospital: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में दीपिका को लीवर कैंसर हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी हुई. हालांकि अब दीपिका पूरी तरह से ठीक हैं और सर्जरी के 11 दिन बाद एक्ट्रेस अपने घर वापस आ गई हैं. अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी और शोएब इब्राहिम ने भी लेटेस्ट ब्लॉग शेयर किया है.

11 दिन बाद घर लौटीं दीपिका 
दीपिका कक्कड़ आखिरकार घर आ गई हैं. शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब चैनल पर ब्लॉग शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. शोएब ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में दीपिका के फैंस को गुड न्यूज दी है. ब्लॉग में शोएब ने बताया कि दीपिका को सर्जरी के 11 दिन बाद डिस्चार्ज मिल गया है. सर्जरी के 11वें दिन दीपिका अपने घर जा रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद दीपिका के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

डॉक्टर्स और स्टाफ का किया शुक्रिया 
ब्लॉग में शोएब ने बताया कि सर्जरी के 11वें दिन दीपिका को छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन अभी उन्हें चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल आना होगा. अभी उनका पूरा इलाज चलेगा और दवाइयां भी चलेंगी. इस ब्लॉग में दीपिका के घर पहुंचने की झलक भी फैंस को दिखाई है. दीपिका का बेटा बेसब्री से मम्मी का इंतजार कर रहा था. वहीं ब्लॉग में शोएब और दीपिका ने डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने बताया कि 11 दिन अस्पताल के हर व्यक्ति ने उनका काफी ध्यान रखा. 

प्लेन क्रैश हादसे पर जताया दुख 
वहीं ब्लॉग के आखिर में दीपिका और शोएब ने 12 जून 2025 को हुए प्लेन क्रैश हादसे पर दुख भी जताया. उन्होंने कहा कि 'अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में कितने ही ऐसे लोग थे जो अपने परिवार और बच्चों के लिए सपने लिए बैठे होंगे. लेकिन जिंदगी का कुछ पता नहीं चलता. कब किसका आखिरी वक्त हो कुछ नहीं पता. इसलिए आप बस अपनी जिंदगी खुलकर जियो और बस ऊपर वाले को खुश करने के बारे में सोचो. हम बस यहीं दुआ करते हैं कि अल्लाह उन सबके परिवार वालों को हिम्मत दें. '

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;