सोशल मीडिया पर टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे जय भानुशाली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जय भानुशाली अपनी बेटी तारा के साथ कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के अंदाज में मस्ती करते दिख रहे हैं.
Trending Photos
Jay Bhanushali recreates Aniruddhacharya's Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का मस्तमौला अंदाज लोगों को हंसाने पर मजबूर कर देता है. उनके कई वीडियो पर लोगों ने लिपसिंक करके खूब वीडियो बनाए हैं जोकि जमकर वायरल भी होते हैं. अब टीवी के जाने-माने एक्टर जय भानुशाली ने उनके एक वीडियो को रीक्रिएट किया है. मजेदार बात ये है कि जय भानुशाली के इस वीडियो में उनकी बेटी साथ नजर आ रही हैं, जिनकी एक्टिंग को देखकर यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो में दिख रहे जय भानुशाली और बेटी तारा के जबरदस्त एक्सप्रेशन फैंस का दिल जीत रहे हैं.
तारा की एक्टिंग की हो रही है खूब तारीफ
मात्र 14 सेकंड के वीडियो में जय भानुशाली और तारा ने कई एक्सप्रेशन दे डाले हैं. बता दें कि जय भानुशाली और तारा ने अनिद्धाचार्य के उस वीडियो को रीक्रिएट किया है, जिसमें उल्लास नगर की एक महिला उनसे बात करती है. इस वीडियो में जय भानुशाली जिस तरह से अपनी भौंहों को उठाकर सवाल पूछ रहे हैं, उस पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. वहीं तारा का शरमाकर बात करने के अंदाज पर तो यूजर्स दि हार बैठे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'एक्टिंग के मामले में तो ये बेटी बाप से भी आगे जाएगी.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'जय आपकी और तारा का बॉन्ड जबरदस्त है, ऐसे ही वीडियो बनाते रहो.' जय और तारा के इस वीडियो पर अब तक 9.7 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
अनुपमा फेम निधि शाह ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, सुधांशु पांडे के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान
14 साल पहले हुई थी जय-माही की शादी
जय भानुशाली ने टीवी के तमाम शोज किए हैं. इसी के साथ उन्हें कई रियलिटी शो में भी देखा जा चुका है. बता दें कि साल 2010 में जय ने एक्ट्रेस माही विज संग शादी रचाई थी. शादी के 7 साल बाद दोनों पैरेंट्स बने. जय-माही की बेटी तारा ने कम उम्र में ही लोगों के बीच एक अच्छा खासा फैनबेस तैयार कर डाला है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.