Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler Alert: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अपकमिंग एपिसोड में तुलसी की मुश्किलें बढ़ती नजर आने वाली हैं. मिहिर और तुलसी का बेटा अंगद जेल पहुंच गया है.
Trending Photos
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: टीवी के मशहूर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आपने देखा कि कैसे तुलसी के सामने पुलिस अंगद को गिरफ्तार कर लेती है. वहीं, जेल जाने से पहले तुलसी अंगद के पिटाई करती है. दरअसल, तुलसी कप पता चल जाता है कि उसका बेटा अंगद नशा करता है. वहीं, अपनी गिरफ्तारी बाद जेल में अंगद अपना सारा इल्जाम अपने दोस्त पर डालने की कोशिश करता है. हालांकि, तुलसी भी गुस्से में अंगद की बेल करवाने से मना कर देती है. तब हेमंत आते ही अंगद को बचाने की कोशिश करता है. इसका अलावा गायत्री परिवार के सामने तुलसी की बेइज्जती करती है. वोइसी बीच सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है.
ये लड़की सुलझाएगी तुलसी की कशमकश
शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के आने वाले एपिसोड में तुलसी की जिंदगी में एक नई लड़की की एंट्री होने वाली है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये लड़की भी तुलसी की तरह घर को संभालने वाली होगी. आते ही ये लड़की तुलसी का सहारा बनने वाली है. दूसरी तरफ अंगद के जेल में जाने के बाद तुलसी खुद को सजा देने वाली है. तुलसी मंदिर में जाकर बैठ जाएगी. परिवार के लाख कहने के बाद भी तुलसी खानापीना छोड़ देगी. ऐसे में जल्द ही तुलसी की हालत खराब हो जाएगी.
बनेगी वीरानी खानदान की बहु!
इस केस में सबूत न होने की वजह से अंगद बुरी तरह से फंस जाएगा. इसी बीच कोर्ट में ये लड़की सबूत लेकर पहुंच जाएगी. ये लड़की आते ही सबको सबूत दिखा देगी. सबको पता चलेगा कि कोई तो ऐसा शख्स है जो कि अंगद को फंसाने की कोशिश कर रहा है. इस लड़की की मदद से अंगद जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगा. आते ही तुलसी और अंगद इस लड़की को धन्यवाद कहने वाले हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जल्द ही ये अनजान लड़की तुलसी के घर की बहू बनने वाली है.