'40 सालों से कर रहे मेहनत...; शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड मिलने पर उठे सवाल पर भड़के मुकेश खन्ना
Advertisement
trendingNow12869335

'40 सालों से कर रहे मेहनत...; शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड मिलने पर उठे सवाल पर भड़के मुकेश खन्ना

Mukesh Khanna defends Shah Rukh Khan: मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान को 'जवान' के लिए नेशनल अवार्ड मिलने पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि शाहरुख को यह सम्मान उनके 40 वर्षों के करियर और कड़ी मेहनत के लिए मिला है.

 

'40 सालों से कर रहे मेहनत...; शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड मिलने पर उठे सवाल पर भड़के मुकेश खन्ना

दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर चर्चित मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'जवान' के लिए मिले नेशनल अवार्ड पर उठे सवालों पर जवाब दिया है. मुकेश खन्ना ने कहा कि यह सवाल उठाने का कोई तुक नहीं है कि शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार क्यों मिला. वह पिछले 40 साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

दरअसर, साउथ एक्ट्रेस उर्वशी ने शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड दिए जाने पर सवाल उठाए और जूरी के फैसले की निष्पक्षता पर संदेह जताया. एक्ट्रेस ने सवाल उठाया कि शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड के तौर पर चुनने के लिए कौन से मापदंड अपनाए गए?

मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान के बारे में कहा?

इसपर मुकेश खन्ना ने कहा कि यह पुरस्कार किसी अभिनेता के पूरे करियर को सम्मानित करने के रूप में दिया जाता है, और शाहरुख खान को 40 साल के अपने फिल्मी सफर के बाद यह सम्मान मिलना पूरी तरह से उचित है.

उन्होंने कहा, "जो लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए नहीं, बल्कि 'स्वदेश' के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए था. उन्हें यह समझना चाहिए कि किसी भी बड़े कलाकार के पूरे करियर को एक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है."

ये भी पढ़ें: The Kerala Story को नेशनल अवार्ड मिलते ही क्यों भड़क उठे केरल के सीएम विजयन, कहा-ये बेईज्जती है

मुकेश खन्ना ने  एक्ट्रेस उर्वशी को क्या दिया जवाब?

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "जैसे ए.आर. रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला, तो क्या किसी ने यह सवाल किया कि उन्हें पहले के शानदार संगीत के लिए क्यों नहीं यह सम्मान मिला?" उनका कहना है कि पुरस्कारों का मूल्यांकन हमेशा एक कलाकार के पूरे योगदान और उसकी कड़ी मेहनत को देखते हुए किया जाता है, न कि किसी एक फिल्म के आधार पर. मुकेश खन्ना ने कहा, "शाहरुख खान को यह पुरस्कार मिलने के बाद कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन यह किसी की सफलता पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत का सम्मान करने का अवसर है."

ये भी पढ़ेंसबसे महंगा कैमियो हीरो, 1 मिनट के 4.37 Cr लेता है ये बॉलीवुड स्टार

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;