Naagin 7: नई नागिन बनीं बिग बॉस की ये खूबसूरत एक्ट्रेस! सामने आई प्रोमो शूट की पहली झलक
Advertisement
trendingNow12865311

Naagin 7: नई नागिन बनीं बिग बॉस की ये खूबसूरत एक्ट्रेस! सामने आई प्रोमो शूट की पहली झलक

Naagin Season 7: बिग बॉस 16' से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकीं ये एक्ट्रेस अब एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 7' में बतौर लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आएंगी. 

 

Naagin 7: नई नागिन बनीं बिग बॉस की ये खूबसूरत एक्ट्रेस! सामने आई प्रोमो शूट की पहली झलक

Naagin Season 7: टीवी का मशहूर सीरियल 'नागिन 7' के आने का हर एक फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एकता सीरियल नागिन के अभी तक छह सीजन की कहानी को रोमांचक तरीके से पर्दे पर पेश करती आई हैं. अब वह जल्द ही 'नागिन 7' लेकर आने वाली हैं. अब खबर है कि एकता कपूर ने नई फाइनल कर ली है. दरअसल, 'उडारियां' और 'बिग बॉस 16' से लोकप्रियता बटोर चुकीं प्रियंका चाहर चौधरी अब एकता कपूर के सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन 7' में लीड रोल निभाती नजर आएंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका के साथ इस शो का प्रोमो शूट पूरा हो चुका है, और जल्द ही इसे ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा. प्रियंका की झलक इस प्रोमो में बेहद रहस्यमयी और दमदार नजर आ रही है. 'नागिन' फ्रेंचाइजी को हमेशा से दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. मौनी रॉय, सुरभि ज्योति और तेजस्वी प्रकाश जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब प्रियंका इस मेगा-सीरियल की अगली नागिन बनेंगी.

फैंस को इंतजार

प्रियंका चाहर ने अपने दमदार लुक, स्टाइल और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेजेंस से पहले ही एक फैनबेस तैयार कर लिया है. ऐसे में 'नागिन 7' में उनका लीड रोल दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है. अब देखना ये होगा कि प्रियंका की ये सुपरनैचुरल जर्नी दर्शकों को कितना पसंद आती है.

शो का प्रोमो कब आएगा?

टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शो का प्रोमो जल्दी ही रिलीज किया जाएगा. टीवी इंडस्ट्री में प्रियंका का ये कदम उनके करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;