'पंचायत' फेम आसिफ खान ने बीमारी के बाद लिया चौंकाने वाला फैसला, खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12866203

'पंचायत' फेम आसिफ खान ने बीमारी के बाद लिया चौंकाने वाला फैसला, खुद किया खुलासा

Panchayat शो एक्टर आसिफ खान ने अपनी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इसके साथ ही बताया की बीमारी के बाद उन्होंने एक चीज को छोड़ दिया है.

 

आसिफ खान
आसिफ खान

Panchayat Actor Aasif Khan Health Update: 'पंचायत' में दामाद का रोल निभाने वाले एक्टर आसिफ खान ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया है. इनकी कुछ दिन पहले हालत खराब हो गई थी जिसके बाद हार्ट अटैक की खबरें आईं. हालांकि, बाद में एक्टर ने बताया किया वो गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी की चपेट में आ गए थे. इस बीमारी से रिकवर हो रहे एक्टर ने बड़ा फैसला लिया है. 

बीमारी के बाद लिया बड़ा फैसला

आसिफ खान ने अस्पताल से अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में वो अस्पताल की खिड़की से बाहर झांकते दिखे तो कुछ में वो कुर्सी पर बैठकर बुक पढ़ते दिखे. एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा जो लोगों को ध्यान खींच रहा है. एक्टर ने लिखा- 'लोग कहते हैं कि 21 दिने में अच्छी बुरी आदतें छूट जाती हैं.आज 21वां दिन है. 21 दिन में मैंने सिगरेट छोड़ दी है. आज दोस्ती वाला दिन है तो मुझे लगा कि इससे बेहतर दिन और क्या हो सकता है. आज इतने अच्छे दिन से और खास क्या हो सकता है अपने दोस्तों को बताने के लिए कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन चढ़ाव में आपके साथ एक हुजूम चलता है. लोगों का सैलाब भीड़, लेकिन उतार में जो साथ रहे उन सबको फ्रेंडशिप डे की ढेरों शुभकामनाएं.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aasif Khan (@aasifkhan_1)

'वायलेंस के खिलाफ...'कनाडा कैफे अटैक पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, VIDEO शेयर कर दिया तगड़ा जवाब

20-30 रुपये से ना करो...

आसिफ ने आगे लिखा- 'दोस्तों से रोज मिलो. जिंदगी के सौदे 20-30 रुपये से ना करो. बस बाद में कभी हंसूगा ये बातें पढ़के. मैं अब घर पर हूं. पहले से ठीक है और रोजाना और स्ट्रॉग हो रहा हूं. ये फोटो पुरानी है.'इससे पहले आसिफ ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था कि डॉक्टर्स ने डाइट में बदलाव करने को कहा है. इसके साथ ही और ज्यादा एक्सरसाइज करने की सलाह भी दी है. आपको बता दें, आसिफ खान को 'पंचायत' सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इनके दामाद जी वाले रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था.

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;