'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में समर्थ्य गुप्ता की एंट्री, बोले- मुझे शारीरिक और मानसिक दोनों...
Advertisement
trendingNow12865083

'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में समर्थ्य गुप्ता की एंट्री, बोले- मुझे शारीरिक और मानसिक दोनों...

Samarthya Gupta अब Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan शो में नजर आएंगे. इसे लेकर एक्टर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साथ ही बताया कि आने वाले शो को लेकर वो क्या क्या तैयारी कर रहे हैं.

 

 समर्थ्य गुप्ता
समर्थ्य गुप्ता

Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan: सोनी टीवी के पॉपुलर शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान'की कहानी में अब बड़ा मोड़ आने वाला है.इस शो में एक्टर समर्थ्य गुप्ता की एंट्री होने वाली हैं. ये इस  शो में जल्द ही बड़े पृथ्वीराज चौहान के रूप में नजर आएंगे. इसे लेकर ना केवल एक्टर बल्कि उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

समर्थ्य  बनेंगे चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान

उनके प्रवेश से शो में एक नए युग की शुरुआत होगी.जिसमें भावनात्मक गहराई और इतिहास की एक अविस्मरणीय प्रेम कहानी -पृथ्वीराज और संयोगिता - को और भी खूबसूरती से दर्शाया जाएगा.अपने किरदार के बारे में बात करते हुए समर्थ्य ने कहा, 'जब मुझे भारत के सबसे बहादुर राजाओं में से एक, चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाने का ऑफर मिला, तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया. वे एक सच्चे योद्धा थे जिन्होंने अपने प्राण मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित कर दिए.

नहीं होगा आसान

'यह भूमिका आसान नहीं है, इसके लिए मुझे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से तैयारी करनी होगी. मेरे लिए यह बेहद जरूरी है कि मैं एक ऐसा किरदार गढ़ूं जो वास्तव में उनकी छवि के अनुरूप हो. मैं इस नई यात्रा की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हूं.

 

 क्या स्क्रिप्टेड है 'पति पत्नी और पंगा' शो? रुबीना दिलैक बोलीं- उस पर जोर...

 

अदिति संग जुड़ा था नाम
समर्थ्य का अदिति संग नाम सुनने में आया था. अदिति के पति ने आरोप लगा था कि उनका और समथ्य का अफेयर चल रहा है. हालांकि इन खबरों पर समर्थ्य ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि फालतू इस मामले में उनका नाम घसीटा जा रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो 2008 में 'स्प्रिट्सविला x3' और एक और 'नेक्स्ट रियलिटी शोज' से पॉपुलर हुए थे.इसके अलावा 'श्रीमद रामायण' में शत्रुघ्न का रोल निभाया था. इस शो में इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.फिलहाल, ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर फैंस से कनेक्टेड रहते हैं.
 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;