Super Dancer Chapter 5 की जज शिल्पा शेट्टी ने शो के दौरान बड़ा फैसला लिया है. एक्ट्रेस इस शो की एक कंटेस्टेंट की 10वीं क्लास तक की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगी जिसका ऐलान खुद एक्ट्रेस ने किया.
Trending Photos
Super Dancer Chapter 5: बच्चों का डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 5 मं कई कहानियां ऐसी होती है जो दिल को छू लेती है. इस सीज में मां और बच्चों के रिश्ते को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया जा रहा है. लेकिन, डांस के दौरान आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होगा जो आपकी आंखों को नम कर देगा.
पिता के लिए खास एपिसोड
शो में वैसे तो सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक आए हैं. किसी के डांस से सेलेब इंप्रेस है तो किसी के स्टेप्स ने सितारों को उनका फैन बना दिया है. आने वाले एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट अप्सरा की परफॉर्मेंस के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सभी की आंखों में आंसू ला दिए. इस बार शो में हर बच्चे के पिता को शो में शामिल होना था. ताकि वो अपने बच्चों को अपनी आंखों के सामने शाइन करता हुआ देखें.
रिक्शा चलाते हैं अप्सरा के पिता
कंटेस्टेंट अप्सरा के पिता भी अपनी बेटी को स्टेज पर परफॉर्म करता देखने के लइए आए थे. अप्सरा का ये डांस अपने पिता को डेडिकेटेड था. अप्सरा के पिता रिक्शा चलाते हैं और परिवार का पेट पालने के लिए सुबह से रात तक कड़ी मेहनत करते हैं. अपने काम में अप्सरा के पिता इतना बिजी रहते हैं कि उन्हें बेटी का डांस लाइव देखने का मौका नहीं मिलता. ऐसे में ये पल उनके लिए काफी खास होगा. मंच पर बेटी को इतनी लगन और जुनून से डांस करते देख उनके आंखों में आंसू आ गए, जिसने वहां मौजूद हर किसी का दिल छू लिया.
शो के होस्ट उठाएंगे 1 साल की पढ़ाई का खर्चा
अप्सरा के परफॉर्मेंस के बाद जज शिल्पा शेट्टी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और शो का अपना आइकॉनिक ‘सीढ़ी’ वाला सलाम भी किया, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उनकी खास पहचान है. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को इमोशनल कर दिया. जब अप्सरा के पापा ने अपने सीमित आय और उनकी डांस ट्रेनिंग के खर्च को पूरा करने में आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया, तो होस्ट परितोष त्रिपाठी उर्फ मामा जी तुरंत मदद के लिए आगे आए.उन्होंने कहा- 'एक पूरे साल की फीस हमारी तरफ से और वादा किया कि वे अप्सरा की ट्रेनिंग का पूरा खर्च एक साल तक खुद उठाएंगे.'
क्या ब्रेकअप के 10 साल बाद टीवी पर वापस लौट रहे दिव्यांका-शरद? इस वजह से अटकलें तेज
अप्सरा को 10वीं तक नहीं भरनी होगी फीस
इसके बाद शिल्पा शेट्टी भी आगे आईं, परितोष की तारीफ करते हुए शिल्पा ने कहा, 'आपने मुझे भी इंस्पायर कर दिया. एक से भले दो. आपने एक साल का किया, तो मैं दसवीं तक करूंगी. अप्सरा जो पढ़ाई करना चाहती है, उसकी जिम्मेदारी मेरी.'