'मैंने गलती कर दी…; फहाद अहमद से शादी करके स्वरा भास्कर हो रहा पछतावा? सरेआम गिनवा दी गलतियां
Advertisement
trendingNow12854794

'मैंने गलती कर दी…; फहाद अहमद से शादी करके स्वरा भास्कर हो रहा पछतावा? सरेआम गिनवा दी गलतियां

Pati Patni Aur Panga: रियल लाइफ कपल को लेकर एक रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा आने वाला है. इसमें स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद के साथ हिस्सा ले रही हैं. फहाद ने आते ही स्वरा की शिकायत कर दी.

 

'मैंने गलती कर दी…; फहाद अहमद से शादी करके स्वरा भास्कर हो रहा पछतावा? सरेआम गिनवा दी गलतियां

Swara Bhasker at Pati Patni Aur Panga: लंबे समय से बॉलीवुड से दूर स्वरा भास्कर अब जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इन दिनों कलर्स टीवी का नया रियालिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ चर्चा में है. इस शो में रियल लाइफ स्टार्स कपल नजर आने वाले हैं। इस शो को लेकर चारों तरफ चर्चा तेज है. ऐसे में शादी के बाद से लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद स्वरा भास्कर अपने नेता पति फहाद अहमद के साथ नजर आएंगी. हाल ही में कलर्स ने अपने अपकमिंग शो 'पति पत्नी और पंगा' का प्रोमो जारी किया है. इसमें स्वरा अपने पति फहाद अहमद के साथ हिस्सा लेने वाली हैं.

टीवी पर नजर आएंगी स्वरा भास्कर

इस रियालिटी शो को मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं. वहीं, शो में अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चांदवानी के साथ हिस्सा ले रही हैं. जबकि हिना खान अपने पति रॉकी जयसवाल के साथ और गुरमीत चौधरी पत्नी देबिना बनर्जी के साथ नजर आएंगे. इन सभी कपल्स के प्रोमो रिलीज हुए हैं. सबसे ज्यादा स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के प्रोमो के पसंद किया जा रहा है.

शादी करके स्वरा भास्कर हो रहा पछतावा!

शो का एक प्रोमो आया है जिसमें फहाद और स्वरा एंट्री करते हैं. स्वरा ढोल बजाते हुए एंट्री करती हैं. जिसके बाद फहाद आते ही कहते हैं- 'ये औरत को ढोल से इतना प्रेम है कि इसने हमारी शादी में सरकारी ऑफिस में इन्होंने ढोल बजवा दिया था. जिसके बाद उस बेचारे का ट्रांसफर हो गया था.' उसके बाद स्वरा फहाद को रोकते हुए कहती हैं- 'मतलब ऐसे फट रहे हैं ये शिकायतें लेकर.' उसके बाद फहाद कहते हैं- 'आप बस मुझे चुप मत रहने दीजिएगा.' उसके बाद स्वरा फहाद का मुंह बंद करते हुए कहती हैं- 'मैं सोच रही हूं मैंने गलती कर दी.' स्वरा और फहाद की नोंक-झोंक देखकर हर कोई हंसने लगता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें शो में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर- फहाद अहमद, हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गौर-मिलिंद चांदवानी, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी-बिल्लो और बबीता फोगाट-पवन कुमार नजर आने वाले हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;