Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Famous Dialogue: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को दर्शकों द्वारा काफी लंबे समय से पसंद किया जा रहा है. इस सीरियल के एक फेमस डायलॉग को लेकर एक्टर दिलीप जोशी ने बड़ा खुलासा किया है.
Trending Photos
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Famous Dialogue: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल को काफी लंबे समय से दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. इस शो ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यह एक ऐसा शो है, जिसे छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई देखना पसंद करता हैं. 'तारक मेहता' का शो लगभग बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के डायलॉग भी काफी फेमस हैं.
वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी काफी ज्यादा फेमस हैं. फिलहाल दिशा इस शो में नजर नहीं आती हैं, उन्होंने पर्सनल लाइफ के वजह से शो को अलविदा कह दिया. लेकिन आज भी इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. इन दोनों के कई सारे डायलॉग हैं, जिन पर आए दिन मीम बनते रहते हैं.
'तारक मेहता' का फेमस डायलॉग
हालांकि इन सभी में जेठालाल का एक फेमस और जाना-माना डायलॉग 'ऐ पागल औरत.' है. लेकिन अब ये फेमस लाइन इस सिटकॉम का हिस्सा नहीं है. दिलीप जोशी ने हाल ही में बताया कि इस डायलॉग को क्यों हटाया गया था. दिलीप जोशी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उनका ये फेमस डायलॉग 'ऐ पागल औरत' कभी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. यह डायलॉग उनका खुद का इम्प्रोवाइजेशन था. एक्टर ने कहा कि इस डायलॉग के साथ दोनों ही सितारों का रिएक्शन काफी कमाल का था, जो कि इस सीन में जान डालने का काम करता था. हालांकि, एक्टर ने बताया कि अब ये लेजेंड्री डायलॉग शो का हिस्सा नहीं है.
एक्टर ने बताया कि इस डायलॉग को इसलिए हटाया गया क्योंकि विमेंस राइट्स के ग्रुप ने इसे डिसरिस्पेक्टफुल तरीके से लिया था. उनका कहना था कि यह औरतों को नीचा दिखाता है. इस वजह से ही शो के मेकर्स ने इस डायलॉग को पूरी तरह से शो से हटा दिया.