हंसी के ठहाके लगवाने वापस आ रहा The Great Indian Kapil Show सीजन 3, पर है ये बिगेस्ट ट्विस्ट
Advertisement
trendingNow12771668

हंसी के ठहाके लगवाने वापस आ रहा The Great Indian Kapil Show सीजन 3, पर है ये बिगेस्ट ट्विस्ट

Kapil Sharma का फिर से आगाज हो रहा है. The Great Indian Kapil Show Season 3 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. लेकिन इस बार जबरदस्त ट्विस्ट है.

 

कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा शो

The Great Indian Kapil Show Season 3: अगर आप कपिल शर्मा के जबरा फैन हैं तो तैयार हो जाइए. क्योंकि इस बार कपिल 28 दिन बाद फिर से हंसी का ठहाका लगाने लौट रहे हैं. ये शो नेटफ्लिक्स पर आएगा जिसकी शुरुआत 21 जून से होगी. इस मजेदार कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और हमेशा हंसती रहने वाली अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगी, यानी इस बार के सीजन में कई जाने-पहचाने चेहरे फिर से दिखेंगे.

ठहाके लगाने आ रहा कपिल का शो

इस सीजन में नेटफ्लिक्स दुनिया भर के शो के सुपर फैंस को एक खास मौका दे रहा है. इस मौके के तहत फैंस शो के स्टेज पर आकर अपना हुनर दिखा सकते हैं. नए सीजन के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा- 'नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन के साथ वापस आना ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने परिवार के पास लौट आया हूं और इस बार हमारा परिवार और बड़ा हो रहा है. इस सीजन हमने कोशिश की है कि शो में करियर, जिंदगी, परिवार, प्यार जैसी अलग-अलग बातों को दिखाया जाए और इन सबको मजेदार तरीके यानी कॉमेडी के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाए. ताकि लोग हंसी के साथ-साथ जिंदगी की जरूरी बातों को भी समझें.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इस बार ये है नया ट्विस्ट

कपिल ने आगे कहा, 'सीजन 3 में हमारे मजेदार बातों और शानदार मेहमानों के अलावा, नेटफ्लिक्स और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम कुछ नया और खास लेकर आ रही है. ऐसा कुछ जो पहले नहीं हुआ था. हमें जो इतना प्यार मिला है, उसके बदले में हम इस बार अपने सुपर फैंस को खास मौका दे रहे हैं. अब लाइमलाइट उन पर होगी,उनकी कहानियां, उनकी खास बातें और उनका हुनर, सबकुछ उन्हें स्टेज पर पेश करने का मौका दिया जाएगा.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने बताया अब कैसी है हालत? बोले- ‘दुआ करो प्लीज...’

आ रहे हैं सुपर फैंस

इस आइडिया को लेकर कपिल शर्मा ने कहा कि इस बार हमने सोचा कि क्यों न अपने फैंस को भी शो का एक मजेदार हिस्सा बना दिया जाए? आखिर हमें अब 192 देशों में देखा जा चुका है… अब बारी है कि हम आपको अपने सुपर फैंस से मिलवाएं.

इनपुट- एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;