कौन है वो लेस्बियन कपल? जिसने 'बिग बॉस' में आते ही मचा दिया हड़कंप
Advertisement
trendingNow12868834

कौन है वो लेस्बियन कपल? जिसने 'बिग बॉस' में आते ही मचा दिया हड़कंप

सलमान खान के शो के पहले मोहनलाल का 'बिग बॉस 7 ' ऑनएयर हो गया है. इस शो में इस बार लेस्बियन कपल की एंट्री हुई है. चलिए आपको बताते हैं कि ये कपल कौन है और क्यों इतना ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.

 

कौन है ये लेस्बियन कपल?
कौन है ये लेस्बियन कपल?

Who is Lesbian Couple in Bigg Boss: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से पहले एक और शो शुरू हो गया है. इस शो का नाम मलयालम रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 7' है. इस सीजन के ऑनएयर होन के बाद इस शो की दो कंटेस्टेंट्स पर सबकी नजर टिकी हुई है. जिसकी वजह शो में आईं लेस्बियन कपल अदीला और फातिमा हैं. तो चलिए आपको इस कपल के बारे में बताते हैं.

'बिग बॉस' में लेस्बियन कपल

मोहनलाल के शो 'बिग बॉस मलयालम सीजन 7' में नजर आने वाला ये लेस्बियन कपल सऊदी अरब का रहने वाला है. इन दोनों की पहली मुलाकात सऊदी अरब में हुई थी. जब दोनों 12वीं क्लास में पढ़ रही थीं. दोनों में तभी दोस्ती हुई और दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई. खास बात है कि अदीला और फातिमा के परिवार वाले भी एक दूसरे के करीबी थे. दोनों ने कुछ वक्त बात फैसला किया कि अपनी फैमिली को अपने प्यार के बारे में बताएंगे.

कौन है फातिमा और अदीला?

दोनों ने जब फैमली को इसके बारे में बताया तो परिवार इसके खिलाफ हो गए. दोनों पर प्रेशर डाला गया. जिसके बाद इन दोनों ने घर छोड़ने का फैसला लिया. दोनों को परिवार ने अलग कर दिया. लेकिन, दूरी भी दोनों के प्यार को खत्म नहीं कर सकी. अदीला ने फातिमा संग अपने प्यार को खुलेतौर पर कोर्ट में ले जाने का फैसला किया. केरल हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की. जिसके तहत आरोप लगाया कि फातिमा को उनकी इच्छा के खिलाफ जे जाया गया.उनके ऊपर कन्वर्जन थेरेपी की गई. कोर्ट ने दोनों से अकेले बात करके फैसला उनके पक्ष में सुनाया. इन दोनों के साथ LGBTQ समुदाय भी सपोर्ट में आ गया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Origin (@origin.bridal)

फैंस को लगेगा झटका, 11 साल बाद बंद होने जा रहा टीवी का सबसे पॉपुलर शो

 

शो में 19 सितारे 

मोहनलाल के 'बिग बॉस' को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस शो में 19 सितारों ने एंट्री ली है.अदीला और फातिमा के अलावा अप्पानी सारथ, सारिका, रेणु सुधी, शैथ्या, नेविन, शानवास शानू, गिजेल ठकराल, मुंशी रणजीत, रेना फातिमा, अभिलाष, बिन्नी नोबिन, आरजे बिंसी, ओनील साबू, अकबर खान, कलाभवन सारिगा, आर्यन कथूरिया जैसे कई और कंटेस्टेंट्स शामिल हैं.

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;