फैंस को लगेगा झटका, 11 साल बाद बंद होने जा रहा टीवी का सबसे पॉपुलर शो
Advertisement
trendingNow12868589

फैंस को लगेगा झटका, 11 साल बाद बंद होने जा रहा टीवी का सबसे पॉपुलर शो

Kumkum Bhagya शो को लेकर बड़ी खबर है.ऐसी खबरें आ रही हैं कि 11 साल बाद इस सीरियल पर ताला लगने जा रहा है. जिसकी वजह इस शो की लगातार गिरती टीआरपी है.

 

कुमकुम भाग्य सीरियल
कुमकुम भाग्य सीरियल

Kumkum Bhagya: टीआरपी के खेल में पिछड़ते सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) को लेकर बड़ी खबर है. ये साल 2014 से शुरू हुआ था और बीते 11 साल से लोगों को मनोरंजन कर रहा था. लेकिन,शो की गिरती टीआरपी की वजह से ऐसी खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर का ये पॉपुलर शो जल्द ही खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो का आखिरी एपिसोड सितंबर में टेलीकास्ट होगा.

एकता कपूर का बड़ा फैसला

'कुमकुम भाग्य' सीरियल जी टीवी पर ऑनएयर हो रहा है. ऐसे में खबरें आ रही है कि 7 सितंबर को इस सीरियल का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा. कहा जा रहा है कि चैनल ने एकता कपूर को दो ऑप्शन दिए थे. एक ऑप्शन था कि वो शो को ऑफ एयर कर दें और दूसरा कि इसकी टाइमिंग 7 बजे के स्लॉट में शिफ्ट कर दें. खबरों की मानें तो शो के प्रोड्यूसर ने शो को बंद करने का फैसला लिया है. 

 

हाथ लगी ड्रिप और बेड पर लेटी...; शहनाज गिल अस्‍पताल में भर्ती; मिलने पहुंचे इस दोस्त ने दिया हेल्थ अपडेट

11 साल से लोगों को कर रहा एंटरटेन

दरअसल, बीते कुछ वक्त से 'कुमकुम भाग्य' सीरियल की टीआरपी एवरेज से भी काफी कम है. इस शो की रेटिंग बीते तीन सीजन के कंपेयर में अभी तक सबसे ज्यादा कम है. इस शो की शुरुआत प्रज्ञा और अभिषेक की कहानी से हुई थी. जिसके बाद प्राची और रणबीर, फिर आरके और पूर्वी से हुई. जिसने लोगों का कई साल तक दिल जीता. अब शो के चौथे सीजन में प्रणाली राठौड़ और नमिक पॉल नजर आ रहे हैं. खास बात है एकता कपूर का यही सीरियल है जिससे बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने प्रज्ञा की छोटी बहन का रोल प्ले किया था. जिसका नाम शो में बुलबुल अरोड़ा खन्ना था.

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;