टीवी एक्ट्रेस Khushi Mukherjee ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Casting Couch पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. खुशी मुखर्जी का यह बयान सुनकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे.
Trending Photos
Khushi Mukherjee On Casting Couch: अपने बोल्ड लुक को लेकर टीवी एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी इन दिनों विवादों में फंसी हुई हैं. अभी हाल ही में वह एक ऐसे आउटफिट में स्पॉट हुईं, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. उनके इस लुक को लेकर जरीन खान से लेकर फलक नाज और राखी सावंत ने भी न्यूडिटी फैलाने को लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. इन्हीं विवावादों के बीच खुशी मुखर्जी ने एक खुलासा किया है. दरअसल, हाल ही में वह बिपिन सिंह के पॉडकास्ट में पहुंची, जहां उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा किया.
कास्टिंग डायरेक्टर्स ने कॉम्प्रोमाइज के लिए बोला
इस दौरान खुशी मुखर्जी ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें भी कई कास्टिंग डायरेक्टर्स ने कॉम्प्रोमाइज के लिए बोला है. साथ ही खुशी ने कहा, 'शुरुआत में मैं बहुत बेवकूफ थी, मैं किसी पर भी बहुत जल्दी भरोसा कर लेती थी. ऐसे में उन दिनों कास्टिंग डायरेक्टर्स और को ऑर्डिनेटर्स के नाम पर कई लोगों ने कॉम्प्रोमाइज के लिए कहा गया. वो बोलते थे कि अरे आपको तो कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा. हालांकि मुझे इसकी जरूरत पड़ी नहीं क्योंकि परिवार मेरा यही से था तो मुझे रेंट की जरूरत नहीं थी. लेकिन कई बार लोग ऐसे चक्करों में पड़ जाते हैं. मुझे इतनी अक्ल थी कि अगर कोई 10 करोड़ 15 करोड़ किसी फिल्म में लगा रहा है तो वह एक कॉम्प्रोमाइज के चक्कर में अपनी पूरी फिल्म बर्बाद नहीं करेंगे और वह टैलेंट को ढूंढ लेंगे.'
ये भी पढ़ें: 'सोसाइटी का बहुत ज्यादा प्रेशर है...'जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी
प्रेशर की वजह से हो जाती एक्सप्लॉइट
इस पॉडकास्ट में बात करते हुए एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने आगे बताया कि जो लड़कियां छोटे शहरों से आती हैं, उन पर बहुत प्रेशर होता है और कई बार लड़िकयां उनके चंगुल में फंस जाती हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब छोटे शहरों से लड़कियां आ जाती हैं तो उन पर काफी प्रेशर रहता है कि कैसे भी करके उन्हें काम मिलना चाहिए, घरवाले पूछते रहते हैं कि काम मिला, लोग पूछते रहते हैं कि काम मिला या नहीं. इसकी वजह से वह प्रेशर में आ जाती हैं और एक्सप्लॉइट हो जाती हैं.'