मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी राज्यसभा से रिटायर होंगे. कांग्रेस के सामने समस्या ये है कि उसके कई नेता रिटायर होंगे लेकिन उनको दोबारा उच्च सदन में भेजने के लिए पार्टी को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
Trending Photos
सरकार ने पिछले दिनों चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. ये सब ऐसे वक्त पर हो रहा है जब अगले एक साल के भीतर राज्यसभा की करीब 75 सीटें खाली होने वाली हैं. नवंबर-अप्रैल 2026 के बीच कई बड़े नेता राज्यसभा से रिटायर होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एचडी देवगौड़ा, शरद पवार, जेडीयू सांसद हरिवंश, सपा नेता रामगोपाल यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कई बड़े नाम इस फेहरिस्त में शामिल हैं. इन सीटों को भरने के लिए अलग-अलग राज्यों में चुनाव होंगे.
राज्यसभा की सदस्य संख्या
चार नए सदस्यों के मनोनीत होने से राज्यसभा की मौजूदा संख्या बढ़कर 240 हो गई है. इसी साल 24 जुलाई को इनमें से छह सदस्य रिटायर होंगे. रिटायर होने वालों में पीएमके नेता अंबुमणि रामदास और डीएमके नेता विल्सन शामिल हैं. एचडी देवगौड़ा, हरिवंश और शरद पवार अप्रैल, 2026 में रिटायर होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे 25 जून, 2026 को रिटायर होंगे. महाराष्ट्र से प्रियंका चतुर्वेदी और रामदास अठावले समेत सात सदस्य रिटायर होंगे.
BJP में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे बड़ा फैसला!
कांग्रेस की दिक्कत
खरगे के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी राज्यसभा से रिटायर होंगे. कांग्रेस के सामने समस्या ये है कि उसके कई नेता रिटायर होंगे लेकिन उनको दोबारा उच्च सदन में भेजने के लिए पार्टी को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की इस वक्त हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में ही राज्य सरकारें हैं. उसके कई नेता पहले से ही उच्च सदन में जाने का रास्ता देख रहे हैं ऐसे में यदि दिग्गजों को लगातार फिर से पार्टी उच्च सदन में भेजने का सोचती है तो उसके कोटे में आने वाली हर सीट पर पार्टी के भीतर से ही एक से अधिक दिग्गज चेहरे होंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किस फॉर्मूले के तहत प्रत्याशियों का चयन करेगी?