Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर जा रहे जवानों के लिए रेलवे ने भेजी बेहद घटिया ट्रेन! TMC ने केंद्र से पूछा चुभता सवाल
Advertisement
trendingNow12796323

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर जा रहे जवानों के लिए रेलवे ने भेजी बेहद घटिया ट्रेन! TMC ने केंद्र से पूछा चुभता सवाल

BSF Jawan: अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ जवानों को जो ट्रेन मुहैया कराई गई, उसकी हालत बेहद खराब थी. इस पर टीएमसी ने वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा है. 

 

Amarnath Yatra 2025 special train for bsf jawan in rundown condition
Amarnath Yatra 2025 special train for bsf jawan in rundown condition

Amarnath Yatra Security: थोड़ी सी गंदी ट्रेन में चढ़ते ही लोग आम तौर पर नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं. लेकिन, सीमा पर तैनात हमारे BSF जवानों के लिए रेलवे ने ऐसी घटिया ट्रेन भेज दी, जो सफर करने लायक ही नहीं थी. इस ट्रेन में सीटें फटी हुईं, खिड़कियां टूटी और दरवाजे तक जाम थे. टॉयलेट ऐसा जिसे यूज ही नहीं किया जा सकता. त्रिपुरा से 1200 जवान जिन्हें जम्मू में अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर जाना था, रेलवे की ओर से ऐसी गंदी ट्रेन देख इसमें सफर करने से ही इनकार कर दिया. बाद में रेलवे ने दूसरी ट्रेन भेजी, तब जाकर जवानों को जम्मू भेजा गया. रेलवे ने इस पूरे मामले में 4 जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. 

टीएमसी ने गंदी ट्रेन का वीडियो किया शेयर

टीएमसी ने जवानों के लिए भेजी गई ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. साथ ही मोदी सरकार से सवाल किया कि एक ओर तो पीएम मोदी कहते हैं कि मेरी रगों में 'गरम सिंदूर' बह रहा, वहीं दूसरी ओर उनके रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जवानों के लिए ऐसी बदहाल ट्रेन भेजते हैं. टीएमसी ने कहा कि श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए ये जवान अपनी जान की बाजी लगाते हैं, वहीं सरकार ऐसे जवानों के साथ ये बर्ताव कर उन्हें बेइज्जत कर रही है. 

1200 जवानों को जाना था जम्मू

बताया जा रहा कि BSF ने त्रिपुरा के उदयपुर से 1200 जवानों की टोली जम्मू भेजने के लिए रेलवे से एक ट्रेन की मांग की थी. जवानों की सुविधा के लिए ट्रेन में AC-2 टियर के 2 कोच, AC-3 टियर के 2 कोच, 16 स्लीपर कोच और 4 जनरल/SLR कोच की मांग थी. इन जवानों को अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किया जाना था. जवान जब इस ट्रेन में पहुंचे तो ट्रेन की हालत देख जाने से इनकार कर दिया. फौरन रेलवे से शिकायत की गई. इस पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन जवानों के लिए दूसरी बेहतर ट्रेन का इंतजाम किया गया. तब जाकर सारे जवान जम्मू गए. आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कल ही इस मामले में 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

आज एलजी ने की प्रथम पूजा

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है. आज ही एलजी मनोज सिन्हा ने पवित्र गुफा में हिमलिंक की प्रथम पूजा-अर्चना की. इस पूजा को वार्षिक अमरनाथ यात्रा का शुरुआत माना जाता है. इस बार 38 दिनों के लिए ये यात्रा चलेगी जो 9 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर खत्म होगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;