पंजाब की जेल से जुड़ा ISI नेटवर्क! अमृतसर में दो जासूस अरेस्ट, सेना की जानकारी कर दी लीक
Advertisement
trendingNow12742015

पंजाब की जेल से जुड़ा ISI नेटवर्क! अमृतसर में दो जासूस अरेस्ट, सेना की जानकारी कर दी लीक

ISI Spy: यह नेटवर्क जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू हैप्पी के जरिए चल रहा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि देशद्रोह में लिप्त किसी को नहीं बख्शा जाएगा

पंजाब की जेल से जुड़ा ISI नेटवर्क! अमृतसर में दो जासूस अरेस्ट, सेना की जानकारी कर दी लीक

Amritsar Police: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में जासूसी कांड का बड़ा खुलासा करते हुए दो जासूसों को गिरफ्तार किया है. ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए सेना की गोपनीय जानकारियां भेजते थे. पलक शेर मसीह और सुरज मसीह नाम के आरोपियों ने सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन देश को भेजीं. यह नेटवर्क जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू हैप्पी के जरिए चल रहा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि देशद्रोह में लिप्त किसी को नहीं बख्शा जाएगा.

पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से जुड़े?
असल में इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थीं. पंजाब पुलिस के मुताबिक 3 मई को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से जुड़े हुए थे और इनका संपर्क अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से हुआ था.

 जासूसी विरोधी अभियान
पंजाब पुलिस ने इस मामले को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत दर्ज किया है और जांच जारी है. पंजाब डीजीपी ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान था और पुलिस भारतीय सेना के साथ मिलकर काम कर रही है. उनका कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की साजिश का मुकाबला पूरी मजबूती से किया जाएगा.

फिलहाल अमृतसर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस दौरान कई और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जासूसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और उनके परिवारों से भी पूछताछ की जाएगी. मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी नए खुलासे हो सकते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;