Nalanda News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अस्थावाँ विधानसभा के जेडीयू विधायक सह कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार बाबा के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे. इस दौरान जेडीयू विधायक व नालंदा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार और उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंचकर श्रद्धापूर्वक लंगोट अर्पण किया. उन्होंने बाबा की समाधि पर मस्तक नवाते हुए क्षेत्र के विकास, कृषि, सहकारिता, रोजगार और सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए आशीर्वाद मांगा. जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र ने 2025 विधानसभा चुनाव में अपनी जीत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुनः सत्ता में लौटने और स्वास्थ्य की कामना की. वहीं उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने भी विधायक को भारी मतों से जीत और मंत्री पद मिलने की प्रार्थना की. इस अवसर पर कई जदयू नेता और कोऑपरेटिव बैंक के कर्मी भी मौजूद थे.