Siwan Fire: बिहार के सीवान जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान तीसरी मंजिल पर होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, फायरकर्मियों ने बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम बिल्डिंग की ग्लास को तोड़कर अंदर प्रवेश की. घटना नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक की है.