कटिहार सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर सुशांत का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक महिला मरीज के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में डॉक्टर महिला को धमकाते हुए कहते हैं कि 'जूता खोलकर मारेंगे' और उसे जेल भेजने की बात भी कहते हैं. पीड़िता काजल कुमारी, जो डंडखोरा प्रखंड के सौरिया पंचायत की रहने वाली है, दबंगों द्वारा मारपीट की शिकार हुई थी और हाथ में फ्रैक्चर के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर ने न सिर्फ गुस्सा दिखाया, बल्कि इलाज के बजाय अभद्र भाषा और धमकी से मरीज को डरा दिया. अस्पताल में वरीय पदाधिकारी भी मौके पर नदारद रहे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सदर अस्पताल में पहले भी कई बार अव्यवस्था, पोस्टमार्टम में पैसे की मांग और सेक्स रैकेट जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं.