Bihar Flood: कटिहार के बरारी और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. मधुरा पंचायत और दुर्गापुर पंचायत की सीमा पर पिछले दो वर्षों से पक्की पुलिया का निर्माण चल रहा है. लोग अस्थायी डायवर्सन के सहारे आ-जा रहे थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से डायवर्सन बह गया और सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया. अब ग्रामीणों को मजबूरी में नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है. यह सड़क दुर्गापुर जो बरारी प्रखंड में है और मधुरा पंचायत को जोड़ती है. हर दिन सैकड़ों लोग इसी रास्ते बाजार, अस्पताल और अन्य जरूरी कामों के लिए आते जाते हैं.