Khagaria Video: खगड़िया के सदर अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 500-500 रुपये के नोट की सरेआम वसूली की जा रही है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल का गार्ड सभी से 500-500 रुपये खुलेआम वसूलता दिख रहा है. पहले एक व्यक्ति 500 रुपये देता है. उसके बाद दूसरा और फिर तीसरा व्यक्ति भी 500 रुपये के साथ पर्ची देता दिखाई दे रहा है. सदर अस्पताल के प्रबंधक ने इस बारे में बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इन दिनों प्रधान शिक्षक की नियुक्ति को लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भीड़ अस्पताल पहुंच रही है, जिनसे सरेआम वसूली की जा रही है.