Bhagalpur Flood: भागलपुर में गंगा नदी का तांडव जारी है. सबौर प्रखण्ड के ममलखा में चायचक और कालीघाट के पास भीषण कटाव से देखते ही देखते एक मंदिर और विशालकाय पेड़ गंगा में समा गया. इस घटना से इलाके के लोग काफी दहशत में हैं. गंगा के बहाव में गांव के गांव समाते जा रहे हैं. देखें वीडियो...