Bihar Floods: भोजपुर जिले में शाहपुर और बड़हरा प्रखंड में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से दियारा इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गंगा किनारे के दर्जनों घर धीरे-धीरे नदी में समा रहे हैं. जिले के कई इलाकों में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. निचले इलाकों में बसे ग्रामीणों का कहना है कि दो-तीन दिन से गंगा नदी तेज बहाव के साथ चल रही है. खतरे को देखते हुए एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं.