Prabhunath Singh News: महाराष्ट्र में हिंदीभाषियों की पिटाई मामले में बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने नाराजगी जताई. उन्होंने इस मुद्दे पर यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी के सांसदों को कटघरे में खड़ा किया. पूर्व सांसद ने कहा कि इन राज्यों के सांसदों को सरकार पर दबाब बनना चाहिए. पूर्व सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में मोदी का राज में किसी की भाषायी विविधता के कारण गुंडई की छूट नही है. 2003 में बिहारी छात्र की महाराष्ट्र में पिटाई के विरोध में जेडीयू संसदीय दल के नेता के रूप में 14 सांसदों के साथ इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से कार्यवाही की मांग की है.