Woman Labor Pain Video: सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों की बेबशी फिर से एक बार देखने को मिली. गांव वालों की एकजुट और सजकता से प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला को फिर से एक बार खटिया एंबुलेंस का सहारा देना पड़ा. बानो थाना इलाके के सुदूर ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले गेनमेर पंचायत के टोनिया गांव में गर्भवती महिला हेमंती देवी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई. बारिश लगातार हो रही थी. पंगु नदी पुर उफान पर थी. गांव तक पहुंच पथ भी नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने स्वयं एक महिला की पीड़ा को देखते हुए खटिया को एंबुलेंस बना लिया. खटिया पर महिला को लिटाकर कई किलोमीटर पैदल नदी पार कर ऑटो तक पहुंचे. इसके बाद ऑटो से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीण इलाकों में इस तरह की बेबशी लगातार देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी और जनप्रतिनिधि और सरकार ग्रामीण इलाकों में विकास करने की ढोल पीट रही है.
रिपोर्ट: रविकांत